संगठन विस्तार के तहत विधि प्रकोष्ठ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एवं सुदर्शन प्रकोष्ठ में हुई नियुक्तियां - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Tuesday, March 14, 2023

Mann Samachar

संगठन विस्तार के तहत विधि प्रकोष्ठ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एवं सुदर्शन प्रकोष्ठ में हुई नियुक्तियां




विगत दिवस जबलपुर में आयोजित बैठक में बड़ी तादाद में विधि एवं न्याय क्षेत्र में काम करने वाले अधिवक्ताओं ने जनता दल यू की सामाजिक न्याय की नीतियों से प्रभावित होते हुए नीतीश जी की जाति गणना एवं शराबबंदी महिला सशक्तिकरण और अति दलित अति पिछड़े वर्गों के लिए किए जा रहे काम एवं नीतियों से प्रभावित होकर जनता दल यू  की सदस्यता ग्रहण की और प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल की उपस्थिति में जदयू की सदस्यता ग्रहण की बैठक में कला क्षेत्र के मशहूर संगीतकार श्री मैथ्यूज क्लेटन ने अपने साथियों सहित जनता दल यू की सदस्यता ग्रहण की बबलू मैथ्यूज ने कहा कि जनता दल यू ही एक ऐसा राजनीतिक दल है जो राजनीति बाद में लेकिन समाज हित के लिए पहले काम करता है एडवोकेट अनिल गोल्हानी (अनु भैया) ने कहा कि नीतीश कुमार सच्चे समाजवादी नेता है और अभी देश को समाजवादी नीतियों की आवश्यकता है एडवोकेट आर जी वर्मा ने कहा कि देश में बिहारी  राज्य है जिसने अति पिछडे वर्ग के समाज को चिन्हित किया किया और उसके लिए आरक्षण भी दिया जिसकी मध्यप्रदेश में बहुत ज्यादा आवश्यकता है एडवोकेट मनोज चौधरी ने जदयू को दलित एवं शोषित वर्ग की आवाज बताया प्रदेश सचिव एडवोकेट उदय साहू की अनुशंसा पर निम्नलिखित नियुक्तियां की गई

1 एडवोकेट मनोज चौधरी- प्रदे सचिव सुदर्शन प्रकोष्ठ

2 *एडवोकेट अनिल गोल्हानीप्रदेश महासचिव विधि प्रकोष्

3- एडवोकेट राम गिरीश वर्मा-महासचिव विधि प्रकोष्ठ

4-श्री मैथ्यू क्लेटन (बबलू मैथ्यू)-प्रदेश अध्यक्ष कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ नवनियुक्त पदाधिकारियों को उपस्थित जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष नेमा अल्पसंख्यक जबलपुर मोर्चा के अध्यक्ष इमाम खान एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी और अपने दिये गए उत्तरदायित्व के प्रति सफल होने की शुभकामनाएं दी

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »