नारायणा समूह कोलार रोड भोपाल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह एवं धूम धाम से मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री शुभम मिश्रा उपस्थित रहे जो की एक अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी है। मुख्य अथिति, प्रिंसिपल श्रीमती रूना कुंदेशिया, नारायणा समूह के प्रबंधन अध्यक्ष श्री सतीश सर के करकमलों से सर्वप्रथम झंडा वंदन किया गया, एवं मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत करी गई, प्रिंसिपल द्वारा मुख्य अतिथि, प्रबंधन अध्यक्ष, केमफोर्ट पब्लिक स्कूल के चेयर पर्सन को पुष्पगुच्छ भेंट दिया गया।
कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति, डांस टीचर वैभव वात्री द्वारा निर्देशित छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिसमे मुख्य आकर्षण का केंद्र स्कूल के नर्सरी पीपी 1 और पीपी 2 के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं का नृत्य प्रस्तुति रहीं, अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्कूल केबिनेट को शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया
जिसमे स्कूल हेड बॉय, हेड गर्ल, जूनियर हेड बॉय, जूनियर हेड गर्ल, डेप्युटी हेड बॉय एवं डेप्युटी हेड गर्ल को मुख्य अतिथि के द्वारा शपथ दिलाई गई, इसके पश्चात हेड बॉय एवं हेड गर्ल द्वारा स्कूल के 4 हाउस (अग्नि, पृथ्वी, त्रिशूल, नाग) के कैप्टन और वाइस कैप्टन एवं क्लब कैप्टन को शपथ दिलाई गई। सभी चुने हुए प्रतिनिधियों की स्कूल के स्पोर्ट टीचर कमेंद्र सिंह के द्वारा मार्च पास्ट करवाई गईं। कार्यक्रम में स्कूल प्रधान आचार्या श्रीमती रूना कुंदेशिया ने छात्र छात्राओं को स्कूल और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए बहुमूल्य शब्दों से सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में स्कूल डीन श्री अंकेश सर, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती शिखा एवं श्रीमती संगीता और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।