भोपाल बैरसिया 22 अगस्त को बैरसिया में होने जा रहा है सबसे बड़ा मेकेउप सेमिनार और ब्राइडल कॉम्पिटिशन
शो में सेलिब्रटी मेकअप ऑर्टिस्ट मिस्टर अनुराग राय एडवांस मेकअप की बारीकियां सिखाएंगे सेमिनार के बाद ब्राइडल कॉम्पिटिशन रखा गया है जिसमे मॉडल्स रैंप वॉल्क करेगी वही शो की ऑर्गनाइज़र मुबीना मसूरी ने बताया की हमारी शो की वीआईपी गेस्ट रहेगी जानी मानी मेकेउप ऑर्टिस्ट लक्ष्मी चक्रधर जिन्होंने मेकअप के छेत्र में कई अवार्ड जीते है वही भोपाल से वीआईपी गेस्ट राधा चक्रधर, और बैरसिया की मेकअप ऑर्टिस्ट रानी साहू को बखूबी जानते होंगे जिन्होंने बहुत कम समय मे मेकअप के छेत्र में काफी नाम कमा लिया है और आज बैरसिया में अपना नाम रोशन कर रही है शो में आपको एक बहुत बड़ी हस्ती जो की बॉलीवुड से अपना ताल्लुक रखती है मिसेस इंडिया 2020 रुचि मनशानी और मिस एमपी रह चुकी अर्शी अली से आपको मिलने का मौका मिलेगा सेमिनार में भाग लेने के लिए जल्दी से अपना रजिस्ट्रेशन कराए