भोपाल वार्ड क्रमांक 4 के निर्दलीय प्रत्याशी किशोर साधवानी ने आज बैरागढ़ में मोची मोहल्ला और सीआरपी में जनसंपर्क किया जिसमें जनता से उन्होंने वादा किया की अगर आप मुझे सिलाई मशीन पर मोहर लगाकर विजयी बनाते हैं तो मैं आपसे वादा करता हूं कि भोपाल के 85 वार्ड हैं जिसमें से चार वार्ड 4 आपको सबसे अच्छा बना कर दिखाऊंगा और जो मूल सुविधाएं जैसे कि स्वच्छ जल, नाली, लाइट, लाइट की तारे लटकती सबको सही करके साफ सड़क और अच्छा वार्ड बना कर दिखाऊंगा और वार्ड क्रमांक 4 वार्ड भोपाल के 85 वार्डों में एक आदर्श वार्ड कहलायेगा! जनसंपर्क के दौरान किशोर साधवानी का कई जगहों पर हार माला और फूलों से स्वागत किया गया
Thursday, June 30, 2022
निर्दलीय प्रत्याशी किशोर साधवानी ने आज बैरागढ़ में मोची मोहल्ला और सीआरपी में जनसंपर्क
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »