भोपाल। पड़ोसी जिले होशंगाबाद के शोभापुर गांव से लापता हुए एक सजातीय लड़के की बरामदगी के लिए राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों होशंगाबाद जिले की सुहागपुर तहसील अंतर्गत ग्राम शोभापुर से रामजी साहू नामक लड़का गायब हो गया है। इस बाबत स्थानीय पुलिस के ढुलमुल रवैये को लेकर संगठन का प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मिला और उन्हें सारे मामले से अवगत कराया। उन्होंने तत्काल होशंगाबाद के पुलिस अधीक्षक को इस बाबत तत्परता से कार्रवाई करने और लड़के को शीघ्र अति शीघ्र बरामद करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कल्पना वात्री, राजनीतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय साहू जी ,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र साहू,मोहनलाल मोदी प्रदेश प्रवक्ता मीडिया प्रभारी, होशंगाबाद जिला अध्यक्ष गौरव सेठ, के साथ प्रदेश महामंत्री बाबूलाल साहू, अपर महामंत्री कैलाश साहू, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष नर्मदा साहू, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता केशव साहू, कैलाश साहू बाया, होशंगाबाद जिले के संरक्षक कोमल साहू और छात्र अभिनव सेठ मौजूद रहे।
उपरोक्त सभी समाज सेवियों ने गृहमंत्री से रामजी साहू की तत्काल बरामदगी की मांग की। गृह मंत्री द्वारा होशंगाबाद पुलिस अधीक्षक को तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए जाने पर सभी ने उनका आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के समस्त नेताओं ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि हम सब आपके साथ हैं।