भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में हुआ बच्चो की फ्रेशर्स वीक यूफोरिया का एलिमिनेशन राउंड।इनविक्टस स्टूडेंट इवेंट मैनेजमेंट टीम ने आयोजित किए कुछ बहुत ही रोचक खेल, जिनमे स्क्विड गेम्स और त्रिविया क्विज शामिल थे।इनविक्ट्स की कोर टीम के मेंबर्स: प्रियंक जैन, समीक्षा अग्रवाल और सुफैन सामी, ने बताया कि स्क्विड गेम्स में करीब 500 बच्चों ने भाग लिया, जिसमे से 120 बच्चे अगले राउंड के लिए चुने गए है। बच्चों ने भी खेल की बहुत सराहना की,ओर इनविक्टस को बीएसएसएस में यह इवेंट को आयोजित करने की बहुत प्रशंसा की। 22 को फ्रेशर्स वीक यूफोरिया का इनॉग्रेशन होगा जो की 26 तक चलेगा और यह को कल्चरल इवेंट ओर अवार्ड सेरेमनी से समाप्त होगा।प्रचार्य और समस्त शिक्षक ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं।