विदिशा अवयस्क बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Thursday, August 19, 2021

Mann Samachar

विदिशा अवयस्क बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त



विदिशा। माननीय न्यायालय सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो विदिशा द्वारा आरोपी अशोक अहिरवार को भादवि की धारा 363, 366, 366क, 376 376(2)(एन), 368, 342, 120बी भा0दं0सं एवं पाॅक्सो अधिनियम की धारा 3/4, 5/6 तथा एस.सी.एस.टी. एक्ट की धारा 3(2)(ट) मेें जमानत निरस्त की गई। उक्त मामले में विषेष लोक अभियोजक श्रीमति प्रतिभा गौतम द्वारा जमानत याचिका पर अपराध की गंभीरता के आधार पर कड़ा विरोध किया गया। घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 15.06.2021 को रात्रि करीबन 10 बजे आरोपी अशोक अहिरवार ने पीडिता को गांव के बाहर रोड पर बुलाया था तथा जब पीडिता वहां पहुंची तो वहां पर आरोपी अशोक सहआरोपी  के साथ मोटरसाईकिल सहित खडे थे। आरोपी  अशोक एवं अन्य आरोपी पीडिता को अटारीखेजडा ले गये। अटारीखेजडा मे सहआरोपी  कार लेकर खडे थे फिर चारो आरोपी पीडिता को विदिशा लेकर गये। वहां सं अपनी मौसी के यहां ग्राम बागरोद ले गया और एक कमरे मे आरोपी अशोक ने पीडिता के साथ कई बार बलात्कार किया। उक्त घटना की रिपोर्ट आरक्षी केन्द्र गुलाबगंज में लेखबद्ध कराई थी। रिपोेर्ट के आधार पर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता के द्वारा आरोपी अशोक अहिरवार की ओर से जमानत आवेदन न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था, जिसे माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी के कृत्य की गंभीरता एवं प्रकरण की परिस्थितियों एवं महिलाओं के प्रति बढ़ते हुए योन अपराधों को देखते हुए आरोपी वृजेश तिवारी का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया गया।

(सुश्री गार्गी झाॅ)

      मीडिया सेल प्रभारी

     जिला विदिषा म0प्र0

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »

1 comments:

Write comments
cadmusoas
AUTHOR
March 4, 2022 at 12:56 AM delete

Play Blackjack in a Casino - jtmhub.com
There are 전라북도 출장안마 many ways to 부산광역 출장샵 choose a Blackjack table from our extensive range 하남 출장샵 of table games and more. Check the table 전라남도 출장마사지 reviews to know more about the options 부천 출장마사지 available to

Reply
avatar