मुस्कान" एक विनम्र प्रयास अभियान का शुभारंभचिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर भोपाल ने किया शुभारंभ - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Wednesday, June 9, 2021

Mann Samachar

मुस्कान" एक विनम्र प्रयास अभियान का शुभारंभचिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर भोपाल ने किया शुभारंभ



आज सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी भोपाल और इंडियन टाऊन सेवा के सयुक्त तत्वाधान मैं मुस्कान अभियान की  शुरुआत हुई।जिसका शुभारंभ  मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जी और भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने किया। इस अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना दृष्टिकोण को देखते हुए आक्सीमीटर, थर्मल स्केनर, बीपी इंस्ट्रूमेंट, सेनेटाइजर और मास्क का वितरण किया जाएगा जिससे ग्रामीण जनता की प्रारंभिक जांच की जा सके और इसका लाभ उन्हे मिल सके और वह कोरोना से बच सके। यह सेवा व्यापक जनहित में जनता के लिए  सादर समर्पित की गई है।


इंडियन टाउन सेवा ने भोपाल मध्य प्रदेश में सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी भोपाल के लिए ऑक्सीमीटर, बीपी इंस्ट्रूमेंट, थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर और एन-95 मास्क उपलब्ध कराया। 


सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी जमीनी स्तर पर रसद के साथ इंडियन टाउन सेवा की  मदद करने के लिए मध्यप्रदेश में इनके साथ साझेदारी की है।इंडिया टाउन सेवा टीम चिकित्सा उपकरण खरीद रही है और इसे स्थानीय संस्था को सौंप रही है।जिससे हम सब मिलकर स्वास्थ्य और चिकित्सा उपकरणों की पूर्ति श्रृंखला बना कर गांवों तक कर रहे है। इंडियन टाउन सेवा ने ग्रामीण भारत के लिए धन जुटाया और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर, फ्लो-मीटर, पीपीई किट, थर्मल स्केनर , बी.पी. मशीन दान की। उन्होंने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश राज्यों के लगभग 100+ गांवों की मदद की है। इसी श्रंखला में मध्यप्रदेश भोपाल में यह सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी भोपाल के साथ काम कर रही है।डा.राजीव जैन ने कहा की हमारा उद्देश्य इंडियन टाऊन सेवा के साथ मिलकर गावों तक लोगो को प्राथमिक जांच स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाना है जिससे वह आने बाली कठिन समस्यायों से बच सके।इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन से  सीईओ अपर कलेक्टर विकास मिश्रा, जिला परियोजना समन्वयक अखिलेश चंद्र चतुर्वेदी और सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी भोपाल से डा. मोनिका जैन, डा. राजीव जैन और डा. अनिल सिरवैया और एनजीओ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »

1 comments:

Write comments