भोपाल कॉग्रेस उपाध्यक्ष औसाफ़ अली बबलू ने अपने कार्यालय वार्ड नं 19 से संस्था द्वारा ज़रूरतमंदों को राशन वितरण किया कोरोना महामारी में आज बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रोज़ मज़दूरी मेहनत करने वालो को भूखे रहने की नोबत आगई है जिनकी मदद के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार हज़ारो लोगो को राशन बाट रहे है जिसने आटा, चावल, दाल, बेसन, सोयाबीन तेल, नमक, व कई तरह के मसाले होते हैं बबलू औसाफ़ ने कई लोगो को ऑक्सीजन सिलेडनर, मार्क्स, अपने पैसे से उपलब्ध कराए ज्ञात हो की पिछले वर्ष कोरोना लॉक डाउन में भी औसाफ़ अली बबलू एक फरिश्ता बनकर ज़रूरतमंदों की हर मुमकिन मदद की थी इस बार कोरोना की दूसरी लहर में भी लगातार वार्ड वालो की मदद कर रहे है