भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस (बीएसएसएस) में हुए तीन दिवसीय अभिसरण महोत्सव में देश-विदेश के विद्यार्थियों ने भाग लेकर एक-दूसरे की संस्कृति का आदान प्रदान किया। इस कार्यक्रम की परिकल्पना और आयोजन काॅलेज स्टूडेंट के ग्रुप ‘इनविक्टस’ ने की है। वर्चुअल महोत्सव के दौरान 5 श्रेणियों में 25 से अधिक प्रतियोगितओं का आयोजन किया गया। अलग-अलग संस्थानों के विद्यार्थियों ने इनमें भाग लेकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। अभिसरण को ‘इनविक्टस’ के मेंबर प्रियंक जैन, समीक्षा अग्रवाल, सुफैन सामी, वंशिका नैनानी और रोहन दयाल की टीम ने बेहतर तरीके से आर्गेनाइज किया। अभिसरण में तीन दिनों तक देश और दुनिया के अनेक शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। तीसरे दिन समापन समारोह में इन सभी विद्यार्थियों को वर्चुअली सम्मानित किया गया और अवार्ड दिए गए। ‘इनविक्टस’ के मेंबर प्रियंक जैन ने बताया कि वर्चुअल महोत्सव में शामिल हुए देश और विदेश के सभी इंस्टीट्यूट के प्रतिभागियों ने एंजोय किया। वर्चुअल होने के बाद भी प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरीं। उन्होंने कहा कि बीएसएसएस के प्रिंसिपल डॉ फाॅदर जाॅन पी.जे. और टीचर शुमायला हसन तथा श्वेता भटनागर की प्रेरणा और सहयोग से यह आयोजन सफल रहा। महोत्सव के अंतिम दिन विभिन्न श्रेणियों में विजयी प्रतिभागियों को ऑनलाइन पुरस्कार और प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
Thursday, April 15, 2021
भोपाल बी एस एस एस कालेज के अभिसरण में स्टूडेंट ने दिखाया टेलेंट, वर्चुअल फेस्ट में जुड़े देश-विदेश के प्रतिभागी
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »