कोविड से बचाव एवम स्वस्थ जीवन के लिए सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी भोपाल की सार्थक पहल - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Thursday, April 15, 2021

Mann Samachar

कोविड से बचाव एवम स्वस्थ जीवन के लिए सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी भोपाल की सार्थक पहल




45 वर्ष और 45 वर्ष  से  अधिक आयु के अधिक से अधिक जनमानस कोरोना वैक्सीन लगवाएं, सभी लोग मास्क का उपयोग करें, हाथों की स्वछता एवम सोशल (फिज़िकल) डिस्टेंसिंग का पालन करे इस हेतु सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी भोपाल, होशंगाबाद एवम विदिशा जिले में कई गतिविधियों के द्वारा लोगो को जागरूक कर रही है।जागरूकता रथ में द्वारा ऑडियो तथा वीडियो के द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है वहीं कठपुतली, नुक्कड़ नाटक में यमराज, चित्रगुप्त, डॉकटर एवम साइंटिस्ट की टीम, मेंहदी, रंगोली, ड्राइंग, पेंटिंग एवम स्लोगन द्वारा भी लोगो को जागरूक किया


 जा रहा है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के पुनः विकराल रूप लेने पर सभी को सुरक्षित रखने की दृष्टि से सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं जिला प्रशासन भोपाल के सहयोग से वैक्सीनेशन एवम कोविड सुरक्षा के उपायों को पालन करने  के लिए  बड़े ही व्यापक रूप से और तकनीकी का उपयोग कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।  इस जागरूकता कार्यक्रम में शहर व गावों के लोग जुड़ रहे है तथा स्वयं सुरक्षित रहने एवं लोगो को सुरक्षित रहने की शपथ ले रहे है तथा सिग्नेचर कैम्पेन का हिस्सा बन रहे हैं। सोसाइटी द्वारा मास्क वितरण भी किया जा रहा हे और लोगो के बीच जाकर मास्क लगाने और वैक्सीन लगाने का भी संदेश दिया जा रहा हैं।कार्यक्रम का संयोजन डा. राजीव जैन द्वारा किया जा रहा है।इस कार्य में जिला प्रशासन और नगर निगम भोपाल का पूर्ण सहयोग हैं।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »