(महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित)
विदिशा। दिनांक 08 मार्च 2021 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अभियोजन कार्यालय विदिशा में पदस्थ सभी महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मान में जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री मनीष केथोरिया के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला लोक अभियोजन अधिकारी मनीष केथोरिया ने कार्यालय में पदस्थ सभी महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान स्वरूप बुके भेंट किये। सम्मानीय समारोह में समस्त महिला अभियोजन अधिकारीगण श्रीमती अर्चना मंसारे, श्रीमती प्रतिभा गौतम, श्रीमती ज्योति गोयल, श्रीमती ज्येाति कुजूर, श्रीमती गार्गी झा, श्रीमती सपना दुबे, श्रीमती किरण कापसे एवं कर्मचारी श्रीमती वंदना रघुवंशी उपस्थित हुयी।
कार्यक्रम का संचालन जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री मनीष केथोरिया द्वारा किया गया।
(सुश्री गार्गी झाॅ)
मीडिया सेल प्रभारी
जिला विदिषा म0प्र0