विदिशा धर में घुसकर गलत काम करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाया 10 वर्ष का कठोर कारावास - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Tuesday, March 16, 2021

Mann Samachar

विदिशा धर में घुसकर गलत काम करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाया 10 वर्ष का कठोर कारावास





विदिषा। विशेष सत्र न्यायालय अनु.जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) विशेष न्यायाधीश श्रीमति माया विश्वलाल ने आरोपी अरविंद सिंह दांगी उम्र-32 वर्ष, निवासी-रोशन पिपरिया थाना कुरवाई जिला विदिशा को भादवि की धारा 376(1) में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000/-रूपये अर्थदंड, धारा 450 में 3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000/-रूपये अर्थदंड तथा धारा 323 में 3 माह का सश्रम कारावास एवं 1000/-रूपये अर्थदंड की सजा से दंडित किया। उक्त मामले में डीडीपी/विशेष लोक अभियोजक  आई.पी. मिश्रा द्वारा मामले को संदेह से परे प्रमाणित किया गया तथा उनके साक्ष्य से न्यायालय ने सहमति जताई। साक्षियों की समय पर उपस्थिति सुनिष्चित कराने में कोर्ट मोहर्रिर रमाकांत शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।घटना इस प्रकार है कि, पीड़िता अपने बच्चों के साथ अकेली रहती थी व मजदूरी करती थी। दिनांक 17.07.2014 को पीड़िता अपनी दोनों पुत्रियों के साथ घर में दरवाजा बंद करके सो रही थी। रात में किसी ने उसका किबाड़ खटखटाया, घर की लाईट जली थी, पीड़िता की नींद खुली वह मोबाईल लेकर दरवाजे के पास गई, पूछा कि कौन है तो बाहर से आवाज आई कि तुम्हारे जीजाजी हैं। मोबाईल की टाॅर्च जलाकर दरवाजा खोेला तो आरोपी अरविंद सिंह दांगी था जो एकदम घर के अंदर घुस आया व उसके साथ गलत काम करने लगा। पीडिता ने चिल्लाचैंट की और आरोपीे अरविंद को लातें मारी तो आरेापी अरविंद पीछे की तरफ गिर गया, आरोपी अरविंद फिर झूमा-झटकी करने लगा, अभियोक्त्री ने जैसे-तैसे अपनी लड़की को जगाया और बोला कि मामाजी को जल्दी से बुला लाओ, फिर अभियुक्त अरविंद पीड़िता का इंटेक्स मोबाईल उठाकर भाग गया। झूमा-झटकी से पीड़िता के हाथ की कलाई, पंजे में और दाहिने हाथ की गदेली में चोटें आईं। सुबह लगभग 7-8 बजे के करीब पीड़िता ने अपने भाई व भाभी को घटना की बात बताई। इस घटना के संबंध में पीड़िता के द्वारा आरक्षी केन्द्र कुरवाई में रिपोर्ट लेखबद्ध कराई।प्रकरण में पैरवी शासन की ओर से विषेष लोक अभियोजक/उपसंचालक (अभियोजन) आई.पी. मिश्रा ने की थी। विषेष लोक अभियोजन आई.पी. मिश्रा द्वारा बताया गया कि साक्षियों को समय-समय पर समंस जारी कर साक्षियों की समय पर उपस्थिति सुनिष्चित कराने में कोर्ट मोहर्रिर रमाकांत शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

(सुश्री गार्गी झाॅ)

मीडिया सेल प्रभारी

जिला विदिषा

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »