विदिशा। विषेष सत्र न्यायाधीष अनुसूचित जाति/जनजाति श्रीमति माया विष्वलाल ने आरोपी रवि बंजारा नायक उर्फ टुण्डा पुत्र मोहर सिंह नायक निवासी राजा भैया कालोनी करईया खेड़ा विदिशा की जमानत याचिका खारिज की। उक्त मामले में विषेष लोक अभियोजक/उपसंचालक (अभियोजन) आई.पी. मिश्रा द्वारा जमानत की याचिका पर अपराध की गंभीरता के आधार पर आवेदन का कड़ा विरोध किया गया।मीडिया सेल प्रभारी श्रीमती गार्गी झाॅ द्वारा बताया गया कि दिनांक 15.11.2020 को रात 09ः30 बजे फरियादी अपने घर पर था दरवाजा खटखटाने की आवाज आने पर फरियादी ने जब बाहर आकर देखा तो अभियुक्त रवि उसे गंदी गंदी गालियां देने लगा। वीरेन्द्र नायक हाथ में राॅड लिये हुए था अभियुक्त रवि ने फरसे से फरियादी को मारा था जिससे उसकी हाथ की उंगलियों में चोट लग गयी थी फरियादी के लड़के मनीष, राहुल और गोपाल जब फरियादी को बचाने आये तो अभियुक्तगणों ने उनके साथ भी फरसे से मारपीट की। राजबाई और कुंवरबाई जब फरियादी को बचाने आयीं तो वीरेन्द्र ने उनके साथ राॅड से मारपीट की थी। कुछ समय पश्चात नवाब खां, राहुल खटीक तथा संतोष बसोठ भी गालियां देते हुये आए और फरियादी के लड़कों के साथ लात घूसों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी थी। उक्त घटना की रिपार्ट फरियादी द्वारा आरक्षी केन्द्र जिला विदिशा में की गयी थी। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 631/2020 के तहत भादवि की धारा 323, 324, 506, 294 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(1)(द), 3(1)(ख) और 3(2)(व्ही-ए) का मामला पंजीबद्ध किया गया था विवेचना उपरांत धारा 325, 326 भादवि तथा 25 आम्र्स एक्ट का इजाफा किया गया था। उक्त प्रकरण में शासन की ओर से विषेष लोक अभियोजक/उपसंचालक आई.पी. मिश्रा द्वारा शासन की ओर से जमानत आवेदन का विरोध किया गया था।
(सुश्री गार्गी झाॅ)
मीडिया सेल प्रभारी जिला विदिषा म0प्र0