रायपुर की मिस जीविता गौड़ इंडिया ग्लोरी अवार्ड से मुम्बई में सम्मानित होंगीं - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Monday, December 7, 2020

Mann Samachar

रायपुर की मिस जीविता गौड़ इंडिया ग्लोरी अवार्ड से मुम्बई में सम्मानित होंगीं

अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन्स द्वारा आगामी 10th जनवरी 2021 को मुम्बई में आयोजित होने वाली मिस इण्डिया कॉन्टिनेंट -2021 प्रतियोगिता के दौरान रायपुर छत्तीसगढ़ की लेखक और मॉडल मिस  जीविता गौड़ 'Writer Category में The India's Glory Award -2021 से सम्मानित होंगीं !हाल में ही मिस जीविता गौड़ ने दिल्ली में आयोजित 24th नवंबर को  मिस भारत प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था ( कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली नही जा पाए और Online प्रतिभागिता की  मिस जीविता गौड़ ने मिस भारत छत्तीसगढ़ और मिस रिपब्लिक ऑफ इंडिया (छत्तीसगढ़) की विजेता बनने के साथ साथ मिस रिपब्लिक ऑफ इंडिया में 2nd रनर अप भी रही रायपुर छतीसगढ की युवती बहुत प्रतिभाशाली है इन्होंने तनाव से मुक्ति सफ़लता व प्रेम पर आधारित और अन्य  सामाजिक विषयों पर भी कई पुस्तकें लिखी है  the book of quotes , the way to success by accepting pain and reality , the love story of alice and danid और लेखक के साथ साथ अच्छी ग्लैमर फील्ड से जुड़ी है और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन्स ( बॉलीवुड प्रोडक्शन्स ) है जिसके निर्माता निर्देशक डॉ महेश यादव ( अमन गांधी ) है जो International Peace Activist भी है जो राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय स्तर के शो और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते है और अनैक सामाजिक व बॉलीवुड हस्तियो को सम्मानित कर चुके है !

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »