बिहार एनडीए की जीत ने प्रमाणित किया कि विकास की राजनीति चाहते हैं मतदाता -सूरज जायसवाल! - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Wednesday, November 11, 2020

Mann Samachar

बिहार एनडीए की जीत ने प्रमाणित किया कि विकास की राजनीति चाहते हैं मतदाता -सूरज जायसवाल!



     

 बिहार में नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने पर आज जबलपुर जदयू जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के द्वारा ढोल धमाकों के साथ  मिष्ठान का वितरण किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने नीतीश जी के नेतृत्व में विश्वास प्रकट कर के विकास का साथ दिया है और तमाम एग्जिट पोल ओं को झूठा साबित करते हुए जो परिणाम आए हैं उससे यह सिद्ध होता है कि बिहार का मतदाता बौद्धिक और राजनीतिक तौर पर काफी जागरूक है वह सच्चे वादे करने वाला व्यक्ति और झूठे वादे करने वाला व्यक्ति के बीच में फर्क करना जानता है आज बिहार में विकास बनाम विनाश के बीच में उसने विकास को चुना एनडीए जिस मजबूती के साथ बिहार में उभर कर सामने आया है उससे तमाम प्रकार की राजनीतिक अटकलें समाप्त हो गई है उन लोगों का भी भ्रम टूट गया है जो अपने बाप की कमाई के बदौलत बिहार  के सम्मान की झूठे नारे दे रहे थे  कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सूरज  जायसवाल  जिला अध्यक्ष सुभाष जयसवाल महिला  मोर्चा की अध्यक्ष  मीना विनोदिया अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इमाम खान संजय सिंह मोहन दुबे समेत अनेक महिला एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »