तिनका ने हरदा जिले के 20 ग्राम में दिलो की दिवाली मनाई - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Monday, November 16, 2020

Mann Samachar

तिनका ने हरदा जिले के 20 ग्राम में दिलो की दिवाली मनाई






हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा / टिमरनी तिनका सामाजिक संस्था ने प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हरदा जिले के 20 ग्राम में तीन दिवसीय दिलो की दिवाली मनाई प्रोजेक्ट - हिट इंडिया फिट इंडिया (हाई फाई)  सी आई आई फाउंडेसन  दिल्ली  के सहयोग से 20 गाँव जिसमे बच्चों को मिठाईया बाटकर दिवाली की शुभकामनाएं दी


 साथ ही जरूरतमन्द बच्चों को स्कूल बैग कॉपी बुक्स कपड़े सहित अन्य सामग्री डोनेट कर बड़ी धूमधाम से  दिलो की दिवाली मनाई गई कराटे सेंटर में रंगोली, बनाकर दीप जलाकर यह खुशिया बाटी गई, संस्था प्रमुख रितेश तिवारी बताते है कि चीज़े पाकर बच्चों के चेहरे पर एक नई मुस्कान आई जो दिल को एक नई दे ऊर्जा दे रही है दिलो की दीवाली मनाने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ सभी लोगो को एक दूसरे के दिलो से जोड़ना है ताकि यह किसी के मन मे किसी जाति या किसी धर्म को लेकर कोई भेदभाव ना रहे साथ ही बे बच्चे जो समाज से पिछड़े हुए है उन्हें भी बो सम्मान मिले जिसके बे हक़दार है । दिलो की दीवाली  ना केवल बच्चों के साथ मनाई गई है बल्कि बच्चों के माता पिता और समाज के साथ मनाया गया जिसमें पलको से घरेलू हिंसा के बारे में बात की गई है, साथ उन्हें जरूरी जानकारी दी गई यह दिलो की दीवाली 20 गांव में मनाया जिसमे तिनका की पूरी टीम अपना सहयोग दे रही है , सभी प्रशिक्षको के साथ सभी बच्चे भी शामिल रहे जो इस अभियान में अपना सहयोग दे रहे है , मुख्य रूप से अनीश कहार, अनिल मल्हारे , अर्पण साकले, रितेश ढोके ,  दिव्या बिले ,शालिनी चौहान , रोहित पूरणकार, रोशन डोंगरे,दिव्यानी पवारे , रबिन्द्र मल्हारे ,विजय काजवे,महेश काजले ,जिज्ञासा ओनकर,  रीना कानोजे,दीपक खरे, राधिका गौर, इन गाँव में मनाई दिलो की दिवाली*टिमरनी, आलमपुर, सोडलपुर ,रहटगांव ,छिदगांव तमोली, फुलडी ,रन्हाई कला , नजरपुरा,बारंगा ,विक्रमपुर रामपुरा,सिराली, बन्दीमुहाडिया, बालागांव, बुदड़ा, हरदा, महागांव ,

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »