थाना हबीबगंज क्षेत्र में आज प्रातः पल्सर सवार 2 लोगों द्वारा E7 अरेरा कॉलोनी में महिला के गले से चेन लूट की घटना कारित की गई है, जिसके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा लुटेरों की सूचना/गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रुपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई हैं। कृपया उक्त हूलिये के व्यक्ति कहीं नजर आते है या कोई जानकारी मिलती है तो कृपया निम्न नम्बरों पर सूचित करने का कष्ट करें:-पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल - 0755-2555922, 933, 2677406, 9479990454
क्राइम ब्रांच भोपाल- 0755-2443212