भोपाल गैस कटर से एटीएम काटकर करोड़ों रुपये की डकैती करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 06 शातिर आरोपी गिरफ्तार - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Thursday, November 26, 2020

Mann Samachar

भोपाल गैस कटर से एटीएम काटकर करोड़ों रुपये की डकैती करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 06 शातिर आरोपी गिरफ्तार




एटीएम कटिंग की दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को देश के विभिन्न राज्यों में दे चुके हैं अंजाम।देश के विभिन्न राज्यों मध्यप्रदेश एकर्नाटकए असमए महाराष्ट्रए बिहार इत्यादि में कर चुके हैं एटीएम कटिंग की वारदात आरोपीगण से गैस कटिंग का सामान, पिस्टल व अन्य हथियार सहित 15 लाख रुपये नगदी बरामद।दीवाली की रात भोपाल में ईंटखेड़ी में एटीएम कटिंग की वारदात को इसी गैंग ने दिया था अंजाम।  दीवाली की रात ईंटखेड़ी भोपाल में हुई एटीएम कटिंग की घटना के बाद भोपाल पुलिस लगातार इस गैंग पर निगरानी रखे हुई थी इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि यह गैंग शोलापुर महाराष्ट्र में वारदात कर पुनः भोपाल में वारदात करने आ रही है। उक्त सूचना के आधार पर गैंग को पकड़ने हेतु दो टीमें बनाई गई। पुलिस को  परवलिया सड़क के पास एसबीआई एटीएम के सामने  एक संदिग्ध वाहन खड़ा मिला एजिसे एक टीम के द्वारा वाहन की घेरा बंदी की गई तथा दूसरी टीम द्वारा एटीएम चैक करने पर तीन व्यक्ति गैस कटरए सिलिंडर सहित एटीएम काटने की फिराक में थे, उक्त दोनो टीमों द्वारा 6 व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ा तथा बंधक गार्ड को मुक्त कराया तथा गार्ड की सूचना पर थाना परवलिया सड़क ने मौके पर अपराध धारा 395, 397 भादवि 25, 27 आर्मस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

*वारदात का तरीका-*   आरोपीगण 5.6 लोगों की टीम बनाकर प्राईवेट चार पहिया वाहन से अपने निवास स्थान से निकलते हैं व किसी भी दूरदराज के एटीएम का चयन वारदात के लिये करते हैं जिसमें सेंसर न हो। रेकी करने के उपरांत रात करीबन 2-3 बजे एटीएम में घुसकर गैस कटर से एटीएम काट कर नगदी कार  डैसबोर्ड में छुपा कर रख लेते थे।

आरोपियो से जब्त सामग्री-

गैस कटर, एक देशी कट्टा, गैस सिलिंडर , आक्सीजन सिलिंडर, दो पाइप, एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार एवं नगद 15 लाख रू.

 *गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-*

1-शमसेर उर्फ दलसेर पिता फजरू उम्र 40 साल निवासी- ग्राम गंगोरा पोष्ट पहाडी जिला भरत पुर राजस्थान न

2- साहाजत उर्फ शहादत पिता हाजर खान उम्र 25 साल ग्राम निवासी- पिनगवां तह-पुनहाना, जिला नूह हरियाणा।

3- शाकिर पिता फजरू उम्र 40 साल निवासी- ग्राम गंगोरा पोष्ट पहाडी जिला भरत पुर राजस्थान।

 4- आस मोहम्मद पिता फजरूद्दीन उम्र  34 साल निवासी ग्राम नगली पठान पोस्ट लंगड़वास तहसील किशनगढ़ वास अलवर राजस्थान।

क5- मसीउल्लाह पिता अखतर उम्र 21 साल निवासी- ग्राम राईपुरी तह. नूह जिला नूह हरियाणा।

  6- मुंशरीफ खाना उर्फ शरीफ पिता कमरुद्दीन खान उम्र 27 साल निवासी- ग्राम सरसवास, तह-पुन्हाना जिला नूह हरिय़ाणा।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »