भोपाल/ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत भोपाल में बाणगंगा परियोजना के अन्ना नगर सेक्टर में हुए एक आयोजन आयोजन में बालिकाओं को लोकल चैम्पियन के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति में शामिल होकर 6.40 लाख जीतकर आई आरती एवं बास्केटबॉल की स्टेट लेवल चेम्पियन लीना प्रमुख हैं।
इस अवसर पर उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती शुभा श्रीवास्तव ने दोनों सम्मानित बालिकाओं की सराहना करते हुए कहा कि यदि मन में विश्वास और हौसला है तो असम्भव कुछ भी नही होता। आप दोनों हमारे वार्ड की चेम्पियन हो। आपसे सीखकर दूसरी बालिकाएं भी और आगे बढ़ेगी। पर्यवेक्षक श्रीमती वरुण लता मिश्रा ने दोनों युवतियों के माता पिता की सराहना की। बचपन से निहारिका पंसोरिया ने इस अवसर पर उपस्थित किशोरी बालिकाओं को ऑनलाइन क्लास के दौरान बरतने वाली सावधानियों से अवगत कराया ताकि साइबर क्राइम से बचा जा सके। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता साबिया बानो, शिवकुमारी पटवा, ज्योति संसारे, किशोरी बालिकाएं और शौर्या दल के सदस्य तथा बालिकाओं के परिजन उपस्थित रहे। संचालन बचपन संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक सत्येन्द्र पाण्डेय ने किया।कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी और अन्य कोविड नियमों का पालन किया गया।