जबलपुर जिला जदयू कार्यालय में आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने कहा डॉ राम मनोहर लोहिया सिर्फ समाजवादी विचारधारा के ही नहीं बल्कि उसके प्रचारक भी थे नेपाल बर्लिन समेत अनेक देशों में उन्होंने समाजवादी विचारधारा के फैलाव के लिए नासिर्फ लोगों को जोड़ा बल्कि अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया उन्होंने अपनी सोशलिस्ट विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया और हमेशा राजतंत्र का विरोध किया है नेपाल में राणा शाही के खिलाफ उन्होंने नेपाली सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया को गोवा के स्वतंत्र संग्राम आंदोलन में सबसे पहले भाग लिया डॉ राम मनोहर लोहिया जी का मानना था लोकतंत्र में कभी भी सट्टा बल बाहुबल और धनबल का उपयोग नहीं होना चाहिए
आज लोहिया जी की विचारधारा वर्तमान परिस्थिति में सबसे ज्यादा प्रेरणादायक है देश में सिर्फ एक ही व्यक्ति है जो सही मायने में लोहिया वादी है नीतीश कुमार बिहार में लोहिया जी की मंशा अनुरूप ही शासन चला रहे हैं और दलित अति दलित पिछड़े अति पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए वहां पर काम किया जा रहा है जदयू भी एक ऐसा राजनीतिक दल है जो सही मायने में समाजवादी गांधीवादी लोहिया वादी है कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने इस बात का संकल्प दोहराया की लोहिया जी की नीतियों के अनुरूप ही समाज के सबसे शोषित वर्ग के लिए संघर्ष करेंगे और जदयू कभी भी लोहिया जी के दिखाए हुए मार्गों से नहीं हटे गा और ना ही समझौता करेगा कार्यक्रम में श्री सुभाष जायसवाल मोहन दुबे इमाम खान महिला विंग की अध्यक्ष गंगा केसरवानी शबनम मीना विनोदिया रोशन भाई जान मुस्ताक अली तुला झारिया विवेक पटेल जेपी किनारा जेपी दुबे आदि अनेक कार्यकर्ता और जिला पदाधिकारी उपस्थित थे