सेलेबिटी मेकअप आर्टिस्ट अनामिका सितलानी बताती है की आने वाले त्यौहार पर ग्लोसी ब्राइडल मेकअप का काफी चलन शुरू हुआ है कोरोना 19 में हाईजीन औऱ सेफ़्टी के साथ मेकअप किया गया जिसमे विंग लाइन का उपयोग किया जाता है लिपिस्टिक शेड न्यूड रखे जाते है ब्लशर में पीच लाइट शेड्स का उपयोग किया जाता है व हेयर स्टाइल में हाईबन व लो बर्न का काफी उपयोग में रहेगा जिसमे मॉडल्स भी ग्लोसी ब्राइडल ममेकउप में अपना फ़ोटो शूट का काफी क्रेज़ चल पड़ा है
हाल ही में इंदौर के (ब्लश ब्यूटी लाउन्ज) की तरफ से मॉडल का फोटो शूट किया गया अनामिका सितलानी ने बताया की ग्लोसी मेकप वाटर प्रूफ़ होता है स्किन को नुकसान नही पहुचाता स्किन शाइनिंग करती है इसलिए इस मेकप का क्रेज़ ज़्यादा देखने को मिल रहा है फ़ोटो शूट में मेकप ऑर्टिस्ट अनामिका सितलानी, ड्रेस डिज़ाइनर मोना पाहुजा, मॉडल जानवी सोनी, सिया वाशंदे, आँचल वाधवानी, सईद कुरेशी, फोटोग्राफर आसिफ अली मंसूरी ने किया