रहुल गांधी युवा संगठन भोपाल जिला कार्यकर्ता द्वारा जे.के रोड स्थित मिनाल मोल के पास शन्ति पूर्वक सामाजिक दूरी बनाते हुऐ केंडल मार्च निकाला गया, राहुल गांधी युवा संगठन म. प्र अध्यक्ष (अल्प संख्यक विभाग) श्री. बिबित बाबू ने सरकार से बेहन मनीषा वाल्मीकि के दोषियों कों कड़ी से कड़ी सजा दिलाने कि माँग कि हैं, प्रदेश सचिव जोसेफ रोबर्ट ने योगी सरकार से पीड़िता के परिवार के प्रति मानवीयता के साथ व्यवहार करने को लेकर मांग किया हैं साथ ही जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष नबीला खान ने सरकार सें निवेदन किया हैं कि पीड़िता के परिजनों कों सरकार 2 करोड़ कि राशि मुआवजे के तौर पर दिया जाए और ऐसे अपराधो पर सरकार को दोषियों कों सकत दण्ड देकर उदहारण पेश करना चाहिए जिससे समाज में आगे किसी महिला के साथ ऐसा क्रूर बर्बरता नहीं हों , इस प्रदर्शन में भोपाल से संगठन के अन्य पद अधिकारी रिचर्ड गेज, आकाश शर्मा, राज मसीह, आयुषी रघुवंशी भी उपस्थित रहें ।
Sunday, October 4, 2020
भोपाल राहुल गांधी युवा संगठन नें केंडल मार्च करते हुऐ बेहन मनीषा वाल्मीकि को न्याय दिलाने कि माँग कि
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »