ना शौक बडा दिखने का, ना तमन्ना खुदा होने की।
बस आरजू जन्म सफल हो, कोशिश इन्सान होने की।।
अक्टूबर 2020माह के प्रथम सप्ताह में गाँधी जयंती के अवसर पर अन्तोदय खिलौना बैंक ,मुम्बई द्वारा भिजवायी गई शेक्षिक सामग्री "टॉयज बेंक "राजस्थान राज्य मे चित्तौड़गढ़ जिले के, गंगरार ब्लॉक, के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,बुढ़ के विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु अत्याधुनिक शेक्षणिक खिलोने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुढ के प्रधानाध्यापक श्री नरेन्द्र जी चौधरी को भेंट किये गए । प्रारंभिक शिक्षा विभाग चित्तौडगढ़ परिसर में सोशल डिस्टेनसिंग के साथ आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मति कल्याणी दीक्षित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा चित्तौडगढ़,अध्यक्षता श्री राजेन्द्र शर्मा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा चित्तौडगढ़ व विशिष्ट अतिथि श्री मति ज्योति स्वामी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । श्रीमती कल्याणी दीक्षित ने कहा कि कोरोना महामारी में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है ऐसे में अत्याधुनिक शेक्षणिक खिलौनों के माध्यम से बच्चों में अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ेगी । अन्तोदय खिलौना बेंक व अन्तोदय वस्त्र बेंक मुम्बई के संस्थापक श्री महेंद्र जी मेहता है जो समाजसेवा के क्षेत्र टॉयज बेंक व वस्त्र बेंक की स्थापना करके दिन प्रतिदिन नए आयाम गढ़ रहे है श्री मेहता वर्षों से गरीबो/ जरूरतमंद बच्चो व नागरिको तक शेक्षिक आधुनिक युग के खिलोने अल्फा,न्युरे मेरीक,जम्बो इंडिया मेप,मिसिंग लेटर,इलेक्ट्रॉनिक एजूकेशनल,मेज द नम्बर, नवोदय विधालय की तेयारी हेतु पुस्तको के सेट सहित अन्य आधुनिक टॉयज कीट,साफ सफाई हेतु नेलकटर भी उपल्बध करवाया गया है श्री मेहता व इनका समस्त परिवार जरूरतमंद बच्चों व लोगो की सेवा मे हर समय सक्रिय हैं ओर जरूरतमंद स्कूलो व लोगो को निशुल्क सामग्री अपने सक्रिय सदस्यो के माध्यम से उपल्बध करा रहा हैं बुढ स्कूल के खिलौना बेंक के लिए सहयोगी डॉनर श्री गेहरी लाल जी रांका चार्टर्ड अकाउंटट( बुढ ) मुम्बई है अन्तोदय खिलौना बेंक मुम्बई के भामाशाह प्रेरक शिक्षक धर्मचन्द आचार्य के माध्यम से अंत्योदय खिलौना बैंक मुम्बई से अत्याधुनिक शेक्षणिक खिलोने मंगाकर विद्यालय परिवार बुढ़ को भेंट किये गए । इस अवसर पर ऑफिस सुप्रिडेंटबसुनील शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, शिक्षिका बीना शर्मा, मनप्रीत कौर, उपस्थित रहे ।श्री आचार्य ने बताया किअन्तोदय खिलौना बेंक के माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंद स्कूलो को जोडा जाएगा व अन्तोदय वस्त्र बेंक के माध्यम से जरूरतमंद बच्चो व लोगो को वस्त्र शर्ट, कोट, पेन्ट, बच्चियो हेतु सलवार सूट, टॉपर भी उपलबध करवाया जाता हैं
समारोह के अंत मे श्री धर्मचन्द आचार्य फलोदी व बुढ़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री नरेन्द्र चौधरी ने आदरणीय श्री मेहता साहब, अन्तोदय खिलौना बेंक व प्रारंंभिक शिक्षा विभाग चित्तौडगढ़ के सम्मानीय अधिकारियो का आभार व्यक्त किया ।व भविष्य मे भी सभी से सहयोग की अपील की । ज्ञात हो कि श्री धर्मचन्द आचार्य प्रबोधक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी चित्तौडगढ़ मे कार्यरत हैं ओर अन्तोदय खिलौना व वस्त्र बेंक मुम्बई से जुडकर समाजसेवा कर रहे है ओर अन्तोदय परिवार मुम्बई द्वारा भिजवाये वस्त्र/ खिलोने लोगो तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं ।ताकि आदरणीय महेंद्र जी मेहता संस्थापक अन्तोदय वस्त्र व खिलौना बेंक का सपना साकार हो सके ।