भोपाल थाना रातीबड़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही शातिर वाहन चोर गिरोह पर कसा सिकंजा - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Sunday, October 11, 2020

Mann Samachar

भोपाल थाना रातीबड़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही शातिर वाहन चोर गिरोह पर कसा सिकंजा






भोपाल : दिनांक 11 अक्टूबर 2020 - वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वाहन चोरी, नकबजनी की वारदातों को रोकने एवं वाहन चोरों की धरपकड हेतु निर्देश दिये गये थे, जिसके पालन में थाना रातीबड पुलिस टीम द्वारा दिनांक-01/10/2020 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो लडके पल्सर मोटर साईकिल से नीलबड की तरफ से साक्षी तरफ से आने वाले  अरुण हाण्डा एवं उसके नाबालिग भाई से पूछताछ की गई जिनके पास से करीब 5 लाख रुपये के वाहन बरामद किये गय जाकर पकडे गए आरोपीयो का पुलिस टीम द्वारा कई बार पुलिस रिमांड लिया गया एवं अत्यंत सूझबूझ, हिकमतअमली व कडाई से आरोपीगण से पूछताछ की गई जिसमें आरेपीगण द्वारा वाहन चोरी से सबंधित अनेक सूचनाए प्राप्त हुई एवं करीब 5 लाख रुपये के वाहन बरामद किये । आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा करीब आधा सैकडा वाहन चोरो के नाम बताये गये जिनके द्वारा भोपाल , इंदौर , सीहोर ,देवास ,विदिशा , रायसेन जिलो से चोरियां की गई थी किंतु भोपाल पुलिस द्वारा 34 वाहन चोरों के नाम चिन्हित किये गये जिनके द्वारा सैकडो की संख्या में भोपाल शहर से वाहन चोरी को अंजाम दिया गया । उक्त आरोपीगण की सीसीटीव्ही फुटेज एवं पहचानने वालों एव मजबूत मुखबिर तंत्र के जरिये भोपाल शहर की वाहन चोरियों की पुष्टि की गई ।इस पुष्टि के फलस्वरुप चिन्हित किये गये वाहन चोरो पर शहर की बढती हुई वारदातों के नियंत्रण एवं गिरफतारी हेतु समस्त आरेपीयों को नामजद किया जाकर *श्रीमान् डी0आई0जी0 महोदय, रेज शहर भोपाल श्री इरशाद वली द्वारा प्रत्येक वाहन चोरों की गिरफतारी हेतु सूचना देने वाले को 5000रुपये के नगद ईनाम (कुल एक लाख सत्तर हजार रुपये) की उद्घोषणा की गई।* एवं सूचक का नाम गोपनीय रखा जाना सुनिश्चित किया गया है। उक्त आरोपीयों की शीघ्र गिरफतारी न  होने पर ईनाम राशि 10 हजार रुपये बढाये जाने की संभावना है। उक्त आरेपीगणों की सूचना थाना प्रभारी रातीबड, सुधेश तिवारी के मो0नं0 9479990689 पर दी जाने पर उसका नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जावेगा । अ आरोपीगण के छायाचित्र शीघ्र सार्वजनिक किये जावेगें। आरोपीयों के छायाचित्र , अपराधिक रिकार्ड एवं रिश्तेदारों की सूची तैयार कर गिरफतारी के प्रयास किये जा रहे है। कुछ अन्य वाहन चोरों की संलिप्तता की पुष्टि कर प्रथक से नाम सार्वजनिक कर इन पर भी ईनाम की घोषणा की जावेगी।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »