आज दिनांक 23 अक्टूबर 2020 शुक्रवार को ग्राम फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान मे कोरोना जागरुकता रेली का आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम रेली का शुभारम्भ विधालय परिसर से किया गया ।विश्व शान्ति पुरस्कार से सम्मानित श्री धर्मचन्द आचार्य केकडी ने रेली का शुभारम्भ किया।"कोरोना हारेंगा, भारत जीतेगा।" "WE USE MASK" आदि नारो से रेली मे ग्रामीणो व राहगीरो को सचेत किया गया ।उन्हे बताया गया कि "मास्क ही वेक्शीन है "रास्ते मे चलने वाले राहगीरो व ग्रामीणो को मास्क वितरित किए गए ।ग्रामीणो को कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए जागरुक रहने, बार बार हाथ धोंने, घर से बाहर जाते समय मुह पर मास्क पहनकर जाने, लोगो मे दूरी रखने,व राजस्थान सरकार के नियमो व निर्देशो की पूर्णत पालना कर ने के लिए बतलाया गया ।इस बाबत श्री आचार्य ने बच्चो व बुजुर्गो को विशेषकर घर मे ही रहने की सलाह दी ओर किसी भी तरह की परेशानी आने पर शीघ्र डॉक्टर को चिकित्सालय मे परामर्श लेने को कहा ।श्री आचार्य द्वारा अनेक स्वयंसेवी संस्थाओ से जुडकर ग्राम फलोदी मे जनता को वस्त्र, स्कूल को फ्रिज़र,पंखे, दरिया, खेल सामग्री,कोपिया व स्टेशनरी,आदि निशुल्क उप्लब्ध करवाये गये थे। श्री आचार्य वर्तमान मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान मे प्रबोधक पद पर कार्यरत हैं ओर अनेक राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की संस्थाओ से मिलकर भीलवाड़ा , चित्तौड़गढ़ व अजमेर क्षेत्र मे निशुल्क सेवा कर रहे है ।ओर इस अवसर पर विधालय के प्रधानाध्यापक श्री ज्ञानेश्वर शुक्ल, श्री धर्मेन्द्र सिंह राजोरा, श्री मति संगीता शर्मा, सुश्री नीतू धेतरवाल, पूर्व वार्ड पंच श्री भेरु लाल रेगर, श्री छोगा लाल,श्री निर्मल, श्री महेन्द्र सिंह, नर्स मौली पी जार्ज सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
Friday, October 23, 2020
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »