भोपाल कोरोना योद्धा डॉक्टरों के रुप मे सयुक्त कलेक्टर श्री राजेश गुप्ता जी के द्वारा डा मनोज सिंह सोलंकी को सम्मानित किया गया डा सोलंकी ने 6 महीने से लगातार घरो मे जा जा कर स्क्रीनिग एवं आसोलेशन नोडल ऑफिसर के रुप मे कोरोना जेसी महामारी मे घर परिवार को छोडकर निरंतर कार्य किया सरकार के दुवरा कोई सहायता नहीं दी गई फिर भी एक डाक्टर के रुप अपनी अहम भूमिका निभाई