प्रारम्भिक शिक्षा विभाग चित्तौड़गढ़ व सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन भीलवाड़ा के तत्वावधान मे आम जनता को कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए मास्क वितरित कर अभिनव पहल का प्रयोग किया गया - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Thursday, October 1, 2020

Mann Samachar

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग चित्तौड़गढ़ व सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन भीलवाड़ा के तत्वावधान मे आम जनता को कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए मास्क वितरित कर अभिनव पहल का प्रयोग किया गया



   प्रारम्भिक शिक्षा विभाग चित्तौड़गढ़ व सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन भीलवाड़ा के तत्वावधान मे आम जनता को कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए मास्क वितरित कर अभिनव पहल का प्रयोग किया गया है।प्रारंंभिक शिक्षा विभाग चित्तौड़गढ़ जिले मे ही नहीं बल्कि राजस्थान मे प्रथम सरकारी विभाग है जिसने आम जनता को मास्क वितरित कर अभिनव प्रयोग की शुरुआत की है आयोजित  समारोह मे मुख्य अतिथि श्री मति कल्याणी दीक्षित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा चित्तौडगढ़,अध्यक्षता श्री राजेन्द्र शर्मा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा चित्तौडगढ़ व विशिष्ट अतिथि श्री मति ज्योति स्वामी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा  चित्तौडगढ़ थे 
अथितियो ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा चित्तौडगढ़  माननीया कल्याणी दीक्षित ने बतलाया कि हम सभी मास्क को वेक्सीन की तरह इस्तेमाल करे, बार बार हाथ धोते रहे, भीड़ भाड़ वाले स्थान पर ना जावे ।अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा ने बतलाया कि कोरोना से हम सबको बचाव करना जरुरी हैं इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से जारी गाईड लाईन का पालन करे व मास्क जरुर पहने।सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन भीलवाड़ा के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि फाउंडेशन के सक्रिय सहयोगी शिक्षक धर्मचन्द आचार्य ने कहा की कि हम सभी प्रण ले कि घर से बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर पहने ओर घर के बुजुर्गो व बच्चो को इस रोग से बचाव का पूरा प्रयास करे।इस अवसर पर ऑफिस सुप्रिडेंट श्री सुनील शर्मा, श्री जय प्रकाश शर्मा, शिक्षिका श्री मति बीना शर्मा, मनप्रीत कौर, प्रधानाध्यापक श्री नरेन्द्र चोधरी बुढ  ने भी अपनी सेवाएँ प्रदान की। श्री आचार्य ने बताया कि सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन भीलवाड़ा प्रत्येक वर्ष ब्लड डोनेशन शिविर, विधालयो मे निशुल्क कापी, स्टेशनरी, जर्शी, मौजे , दरिया व स्कूल गणवेश वितरित करता है वर्तमान मे  श्री धर्मचन्द आचार्य (प्रबोधक )राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार जिला चित्तौडगढ़,राजस्थान  मे कार्यरत हैं ।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »