(वीडियो कांफ्रेसिंग से की गई सुनवाई)
विदिशा-न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती बार्बी जुनेजा, जिला विदिशा ने आरोपी नारायण सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह दांगी उम्र-56 निवासी मृगावली ग्यारसपुर को जेल भेज दिया गया। मीडिया सेल प्रभारी सुश्री गार्गी झाॅ ने बताया कि, पीड़िता दिनांक 13.10.2020 के रात करीब 10ः00 बजे खाना खाकर छपरी में सो गयी थी। उसका पति आंगन में सो रहा था। रात लगभग 12ः00 से 02ः00 बजे के लगभग पास में रहने वाला आरोपी नारायण सिंह पीड़िता के पास आया और पीड़िता के ऊपर बैठ गया और गलत काम किया। जब पीड़िता चिल्लाने लगी तो उसका पति व सास आ गये तो आरोपी नारायण सिंह पीड़िता को छोड़कर भाग गया। पीड़िता द्वारा अपने पति व देवर के साथ थाना ग्यारसपुर में आरोपी नारायण सिंह के विरूद्ध रिपोर्ट लेखबद्ध कराई। जिस पर से आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 450, 376 का मामला पंजीबद्ध किया गया। दिनांक 15.10.2020 को आरोपी नारायण सिंह को न्यायालय के समक्ष गिरफ्तार कर पेश किया गया। शासन की ओर से श्रीमती ज्योति कुजूर एडीपीओ विदिशा द्वारा पैरवी की गई जिनके तर्कोें से सहमत होकर श्रीमती बार्बी जुनेजा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा आरोपी नारायण सिंह को जेल भेजा गया।
(सुश्री गार्गी झाॅ)
मीडिया सेल प्रभारी
जिला विदिषा म0प्र0