लायन्स क्लब ऑफ भोपाल ग्लोरियस के सदस्यों द्वारा आज 3 अक्टूबर 2020 को ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन न्यू भोपाल ब्लड बैंक अरेरा कॉलोनी 11 नम्बर स्टॉप भोपाल में लायन डॉ. अरुण मैती जी के सहयोग से किया गया। कार्यकम के उपरांत सभी लायन साथियों एवं का स्वल्पाहार की व्यवस्था क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन डॉ. अरुण मैती जी के सहयोग से कराया गया।
कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस एवं मास्क पहनकर ही गतिविधि आयोजित की गई। इस मौके पर लायंस क्लब भोपाल ग्लोरियस के अध्यक्ष डॉ. गगन कांत त्रिपाठी, सचिव लायन हरीश चतुर्वेदी, लायन डॉ. अरुण मैती, लायन एम. एस. तोमर जी उपस्थित रहे।