भोपाल राजीव स्मृति गैस पीड़ित पुनर्वास केंद्र, और जन शिक्षण संस्थान भोपाल - 2 के तत्वाधान में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए Corona की महामारी को social distancing aur WHO protocols को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक प्रशिक्षण के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Friday, October 9, 2020

Mann Samachar

भोपाल राजीव स्मृति गैस पीड़ित पुनर्वास केंद्र, और जन शिक्षण संस्थान भोपाल - 2 के तत्वाधान में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए Corona की महामारी को social distancing aur WHO protocols को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक प्रशिक्षण के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं



भोपाल राजीव स्मृति गैस पीड़ित पुनर्वास केंद्र, और जन शिक्षण संस्थान भोपाल - 2 के तत्वाधान में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए Corona की महामारी को social distancing aur WHO protocols को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक प्रशिक्षण के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

जिसमे ऑनलाइन क्लासेज के साथ साथ संस्थान में प्रैक्टिस सेशन भी आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण के पश्चात संस्था रोजगार और आजीविका के लिए भी मदद करतीं हैं।

आज PSC की कोचिंग के लिए एक  हाल भी मां विधयक पीं.सी शर्मा जी ने अपनी विधायक निधि से  स्वीकृत किया है और इसका भूमि पूजन आज यहां किया गया है ।



इस PSC की कोचिंग में पिछड़े वर्ग, गरीब किसान और मजदूरों के बच्चों को भी निशुल्क (योग्यता के आधार पर ) प्रशिक्षित करने का प्रयास भी संस्था करेगी 

अनन्य प्रताप सिंह  

   अध्यक्ष

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »