राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्पवृक्ष धाम फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान मे लौह पुरुष श्री सरदार वल्लभभाई पटेल के 145 वे जन्मोत्सव पर जयंती समारोह व भारत देश की प्रथम ओर अब तक की सशक्त महिला प्रधानमंत्री श्री मति इन्दिरा गाँधी जी की पुण्यतिथि विधालय परिसर मे मनाई गई - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Saturday, October 31, 2020

Mann Samachar

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्पवृक्ष धाम फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान मे लौह पुरुष श्री सरदार वल्लभभाई पटेल के 145 वे जन्मोत्सव पर जयंती समारोह व भारत देश की प्रथम ओर अब तक की सशक्त महिला प्रधानमंत्री श्री मति इन्दिरा गाँधी जी की पुण्यतिथि विधालय परिसर मे मनाई गई




विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री आचार्य राष्ट्रीय एकता दिवस व श्री मति इन्दिरा गाँधी के पुण्य तिथि समारोह मे

31 अक्टूबर 2020 शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्पवृक्ष धाम फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान मे लौह पुरुष श्री सरदार वल्लभभाई पटेल के 145 वे जन्मोत्सव पर जयंती समारोह व भारत देश की प्रथम ओर अब तक की सशक्त महिला प्रधानमंत्री श्री मति इन्दिरा गाँधी जी की पुण्यतिथि विधालय परिसर मे मनाई गई ।


           इस अवसर पर विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री धर्मचन्द आचार्य केकडी ने पुष्प अर्पित कर श्री पटेल व श्री मति गाँधी के सिद्धांतो पर चलने की प्रेरणा दी है । इस अवसर पर उनके कार्यो के बारे मे बतलाया गया ।सभी ने उन्हे पुष्प अर्पित किये ।इस अवसर पर विधालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक श्री धर्मेंद्र सिंह राजोरा, शिक्षिका श्री मति प्रमिला, सुश्री नीतू, श्री मति संगीता,श्री मति श्वेता व युवा नेता श्री जतिन भी उपस्थित थे ।

     श्री मति प्रमिला ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्री मति इन्दिरा गाँधी को संसार की सशक्त महिलाओं में से एक बतलाया ।शिक्षिका नीतू ने लौह पुरुष श्री सरदार पटेल को भारत की एकता,आधुनिक भारत के शिल्पकार,महान स्वतंत्रता सेनानी की जीवनी पर प्रकाश डाला।श्री आचार्य ने इस अवसर पर उनके सिध्दांतों पर चलने की प्रेरणा दी व उनका अनुसरण करने के लिए सहयोग करने की पहल की ।श्री आचार्य अनेक राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित किये जा चुके हैं और अनेक संस्थाओं से जुडकर समाज सेवा कर रहे हैं ।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »