05 आरोपियों को किया मौके से गिरफतार।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा शहर में चल रहे अवैध जुआ/सट्टा चलाने व खेलने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त तारतम्य ने मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की परवलिया हाईवे पर शराब की दूकान के पीछे कुछ लोग तास पत्तो पर हारजीत का दाव लगाकर जुऑं खेल रहे है। प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा अधिकारियों के प्राप्त निर्देशो पर क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई। मुखबिर द्वारा बताये स्थान परवलिया हाईवे शराब की दुकान के पास ढाबे के पास जाकर छिपकर देखा तो 04-05 लोग तास-पत्तों पर हारजीत का दाव लगाकर रूपये-पैसो से जुआं खेल रहे है, जिन्हें क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंद्धी सभी जुआडियों को हमराह स्टाफ की मदद से पकड लिया गया। जिनसे नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. मोहर सिंह लोधी , 2. अमीर सिंह लोधी, 3. जगन्नाथ कुशवाह, 4. साहिद, 5. कमल कुशवाह होना बताया।उक्त आरोपी सार्वजनिक स्थान पर अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अवैध रूप से जुआं खेल रहे थे, जिनका कृत्य 13(ए) पब्लिक गेम्लिंग एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व (10,355/-) तैतीस हजार तीन सौ पचास रूपये को विधिवत जप्त कर अपराध क्रमांक 165/20 का पंजीबद्ध कर आरोपियों को मौके से गिरफतार किया गया। जैसा विदित है कि क्राइम ब्रांच भोपाल पुलिस द्वारा जुआरियों और सटोरियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, हाल ही में थाना अरेरा हिल्स क्षेत्र के भीम नगर झुग्गी से 09 जुआरियों को 33,350/- रू0 के व मिसरोद थाना क्षेत्र से 21 जुआरी को एक लाख दो हजार सात सौ रूपये (1,02,700/-) व रातीबढ थाना क्षेत्र में जुआ व सट्टे पर बडी कार्यवाही कर आरोपियों पर कार्यवाही की गई है।
*अपराध क्रमांक 165/20 धारा 13 पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट में गिरफतार आरोपियों की जानकारी :-*
1. मोहर सिंह लोधी पिता लखन सिंह लोधी निवासी - ग्राम बरखेडी, जिला-सीहोर।
2. अमीर सिंह लोधी पिता श्रीकिशन लोधी निवासी - पंचवटी कॉलोनी करोंद, भोपाल।
3. जगन्नाथ कुशवाह पिता श्री हान सिंह कुशवाह निवासी - केसर बस्ती अयोध्या नगर, भोपाल।
4. साहिद पिता शाहबुद्दीन निवासी पीलू खेडी, जिला-राजगढ5. कमल कुशवाह पिता हरिप्रसाद निवासी शिवनगर करोंद, भोपाल ।