भोपाल दिल्ली व मुम्बई के मैच पर आईपीएल का सट्टा लेते हुए 03 आरोपी गिरफतार - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Monday, October 12, 2020

Mann Samachar

भोपाल दिल्ली व मुम्बई के मैच पर आईपीएल का सट्टा लेते हुए 03 आरोपी गिरफतार



आरोपियों के कब्जे से 01 एलईडी टीवी, 01 लेपटॉप, सैटअपबॉक्स, चार्जर, कीबोर्ड, रिमोट,   03 मोबाईल, लाखों के हिसाब किताब की डायरी, लीड पेन, व नगदी, 5850/- रूपये जप्त किया।*


03 आरोपियों को श्रमदान रोड पातरा बरखेडी जहांगीराबाद से भोपाल से गिरफतार किया गया।*जबकि 06 व्यक्ति पुलिस को आता देख खिडकी के रास्ते से भाग निकले आईपीएल मैच पर क्राइम ब्रांच भोपाल की लगातार कार्यवाही जारी है प्रकरण में फरार आरोपियों की भी तलाश जारी।आरोपियों के पास से मैच के लाखों रूपये के हिसाब किताब की मिली डायरी आईपीएल मैच खेलने और खिलाने के लिये सटोरियों ने इरशाद खां के मकान श्रमदान रोड पातरा बरखेडी में बनाया था, आईपीएल खिलाने का अड्डा।थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि श्रमदान रोड पातरा बरखेडी जहांगीराबाद में कुछ लोग एक मकान में टीव्ही में मैच देखकर आईपीएल मैच पर सट्टा खेल रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । थाना क्राइम ब्राचं भोपाल की टीम गठित कर मुखबिर के बताये अनुसार पते पर जाकर देखा तो मकान का दरवाजा उडका हुआ था, जिसे धीरे से धक्का देकर खोला गया तो 09 लोग सोफे व जमीन पर बैठकर दिल्ली वर्सेस मुम्बई के बीच क्रिकेट मैच देखते हुए मोबाईल पर बात करते तथा पर्चे पर कुछ लिख रहे है। पुलिस को आता देख कुछ व्यक्ति मौके एवं अंधेरे का लाभ उठाकर खिडकी के रास्ते भागकर फरार हो गये। जबकि तीन व्यक्तियों को हमराह स्टाफ के घेराबंद्धी कर पकड लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. इरशाद खान 2. राजेन्द्र धाकड, 3. बन्टी उर्फ पवन शर्मा निवासी भोपाल का होना बताया। आरोपियों का कृत्य अपराध क्रमांक 165/20 धारा 03/04 पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का दर्ज कर ओरापियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया।आरोपियों के कब्जे से 01 एलईडी टीवी, 01 लेपटॉप, सैटअपबॉक्स, चार्जर, कीबोर्ड, रिमोट, 03 मोबाईल, लाखों के हिसाब किताब की डायरी, लीड पेन, व नगदी, 5850/- रूपये प्रकरण में विधिवत् जप्त कर आरोपियों को गिरफतार किया गया। तीनो आरोपीगणों द्वारा पूछताछ पर फरार हुये व्यक्तियों के नाम नाम बल्ली, गफ्फार खॉं, विजय साहूॅ, कल्लू, मोन्टी उर्फ अंकित राठौर, नीलेश राय होना बताया गया। *

गिरफतार आरोपियों की जानकारी :-*


1- इरशाद खान पिता अब्दुल अजीज खांनिवासी - श्रमदान रोड पातरा बरखेडी जहांगीराबाद भोपाल।

2. राजेन्द्र धाकड पिता स्वं. रतन सिंह धाकड निवासी म.न. 74 पेटेल नगर भारत टॉकीज के पास मंगलवारा भोपाल।

3. बन्टी उर्फ पवन शर्मा पिता मदनलाल शर्मा निवासी 486 जनता नगर भोपाल मेमोरियल के पीछे करोंद निशातपुरा ।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »