पचोर- फिल्म स्टार एवं फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के लिए डोप टेस्ट नियम बनाने के संबंध में श्री विश्वास सारंग चिकित्सा शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही डोप टेस्ट की मुहिम का कायस्थ युवा दल पचोर पुरजोर समर्थन करता है! इस आशय से आज कायस्थ युवा दल पचोर ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम पचोर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत किया! जिसमें कायस्थ युवा दल पचोर के सदस्य अनुज सक्सेना ,पुनीत सक्सेना, अतुल सक्सेना, शुभम सक्सेना,मंथन सक्सेना, मनोज सक्सेना ,सक्षम सक्सेना,अमित सक्सेना, जितेंद्र बब्बन सक्सेना आदि मौजूद रहे!
Tuesday, September 29, 2020
पचोर कायस्थ युवा दल पचोर ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
पचोर- फिल्म स्टार एवं फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के लिए डोप टेस्ट नियम बनाने के संबंध में श्री विश्वास सारंग चिकित्सा शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही डोप टेस्ट की मुहिम का कायस्थ युवा दल पचोर पुरजोर समर्थन करता है! इस आशय से आज कायस्थ युवा दल पचोर ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम पचोर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत किया! जिसमें कायस्थ युवा दल पचोर के सदस्य अनुज सक्सेना ,पुनीत सक्सेना, अतुल सक्सेना, शुभम सक्सेना,मंथन सक्सेना, मनोज सक्सेना ,सक्षम सक्सेना,अमित सक्सेना, जितेंद्र बब्बन सक्सेना आदि मौजूद रहे!
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »