भोपाल के राम वर्मा ने घर के बर्तन बजाकर सीखा संगीत अब कर रहे है फिल्मों में काम - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Saturday, September 5, 2020

Mann Samachar

भोपाल के राम वर्मा ने घर के बर्तन बजाकर सीखा संगीत अब कर रहे है फिल्मों में काम



 मेरा संगीत में बहुत ही लगाव था बचपन से ही सीखने की और सुनने की बहुत इच्छा थी और  मेरे पास बचपन में कोई भी स्टूमेंट नहीं था तो मैं अपनी प्रैक्टिस करता था अपने घर के बर्तनों से जैसे थाली लोटा प्लेट डिब्बा बाल्टी कूलर पटिया यह सारी चीजें में चम्मच से बजाता रहता था एक बार तो मुझे कूलर ने करंट भी मार दिया था

 और मेरा हाथ सुन्न पड़ गया था फिर भी मैंने हार नहीं मानी मैं अपने घर के बर्तनों से संगीत की प्रैक्टिस बराबर करता रहा क्योंकि मेरी मजबूरी थी कि मेरे पास इतना पैसा नहीं था कि मैं संगीत क्लास ज्वाइन कर सकूं और मैं संगीत अच्छे से समझ सकूं सिख सकु घर पर ही मैंने अपने बर्तनों से संगीत सीखा समझा और पुराने पुराने गाने सुन सुनकर फिर दो तीन साल बाद थोड़ी समझ आई संगीत समझा फिर मंदिरों में  भजन कीर्तन करने के लिए छोटे-मोटे नाटकों के लिए फिर 1 दिन चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे फिर मेरी मुलाकात हुई थिएटर डायरेक्टर आदरणीय  पराग दुबे जी से फिर दादा ने मुझे एक्टिंग के बारे में बताया कि एक्टिंग कैसे की जाती है कैसे खड़े होते हैं कैसे एंट्री लेते हैं कैसे एग्जिट लेते हैं फिर दादा ने सिखाया थिएटर में कैसे एक्टिंग करते हैं कैमरे में कैसे एक्टिंग करते हैं फिल्मों में दादा का आशीर्वाद लगातार बना रहा है दादा लगातार मुझे सिखाते रहे हैं फिर मेरी एंट्री हुई मध्य प्रदेश का नंबर वन थिएटर ग्रुप रंग विदूषक भोपाल मैं डायरेक्टर आदरणीय दादा पदम श्री बंसी कौल जी फिर मुझे थिएटर की जो बारीकियां होती हैं एक्टिंग की कैसे सीखी जाती हैं तो दादा ने वह सिखाइए है फिर मेरी मुलाकात हुई वही क्लास में 1 दिन आदरणीय डॉ अंजना पुरी जी से जोकि दीदी संगीत की सुपर डुपर मास्टर हैं फिर दीदी ने  मुझे संगीत की बारीकियां सिखाई है और फिर जो मैंने सीखा है और फिर हमारे आदरणीय डायरेक्टर हर्ष डॉन जी से संगीत सीखा है संगीत की बारीकियां नाटकों का संगीत अलग-अलग नाटक जैसे कि नाटकों के नाम तुक्के पर तुक्का जिंदगी और जोंक कहन कबीर सौदागर और भी कई अन्य नाटकों में आदरणीय श्री  उदय दादा आदरणीय श्री फरीद दादा आदरणीय  संजय दादा आदरणीय कन्हैया दादा आदरणीय श्री हमारी नीति दीदी यह मेरे गुरु लोगों के मार्गदर्शन में मैंने जो सीखा है उसके बाद जो मैंने छोटा-मोटा  फिल्मी दुनिया के कुछ कलाकारों के साथ जो  छोटा मोटा काम किया है हॉलीवुड वेब सीरीज actor Charlie बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार      आदरणीय श्री कैलाश खेर जी आदरणीय किरण कुमार जी आदरणीय विक्रांत मेस्सी जी और भी काम करने की लगातार काम किया

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »