मेरा संगीत में बहुत ही लगाव था बचपन से ही सीखने की और सुनने की बहुत इच्छा थी और मेरे पास बचपन में कोई भी स्टूमेंट नहीं था तो मैं अपनी प्रैक्टिस करता था अपने घर के बर्तनों से जैसे थाली लोटा प्लेट डिब्बा बाल्टी कूलर पटिया यह सारी चीजें में चम्मच से बजाता रहता था एक बार तो मुझे कूलर ने करंट भी मार दिया था
और मेरा हाथ सुन्न पड़ गया था फिर भी मैंने हार नहीं मानी मैं अपने घर के बर्तनों से संगीत की प्रैक्टिस बराबर करता रहा क्योंकि मेरी मजबूरी थी कि मेरे पास इतना पैसा नहीं था कि मैं संगीत क्लास ज्वाइन कर सकूं और मैं संगीत अच्छे से समझ सकूं सिख सकु घर पर ही मैंने अपने बर्तनों से संगीत सीखा समझा और पुराने पुराने गाने सुन सुनकर फिर दो तीन साल बाद थोड़ी समझ आई संगीत समझा फिर मंदिरों में भजन कीर्तन करने के लिए छोटे-मोटे नाटकों के लिए फिर 1 दिन चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे फिर मेरी मुलाकात हुई थिएटर डायरेक्टर आदरणीय पराग दुबे जी से फिर दादा ने मुझे एक्टिंग के बारे में बताया कि एक्टिंग कैसे की जाती है कैसे खड़े होते हैं कैसे एंट्री लेते हैं कैसे एग्जिट लेते हैं फिर दादा ने सिखाया थिएटर में कैसे एक्टिंग करते हैं कैमरे में कैसे एक्टिंग करते हैं फिल्मों में दादा का आशीर्वाद लगातार बना रहा है दादा लगातार मुझे सिखाते रहे हैं फिर मेरी एंट्री हुई मध्य प्रदेश का नंबर वन थिएटर ग्रुप रंग विदूषक भोपाल मैं डायरेक्टर आदरणीय दादा पदम श्री बंसी कौल जी फिर मुझे थिएटर की जो बारीकियां होती हैं एक्टिंग की कैसे सीखी जाती हैं तो दादा ने वह सिखाइए है फिर मेरी मुलाकात हुई वही क्लास में 1 दिन आदरणीय डॉ अंजना पुरी जी से जोकि दीदी संगीत की सुपर डुपर मास्टर हैं फिर दीदी ने मुझे संगीत की बारीकियां सिखाई है और फिर जो मैंने सीखा है और फिर हमारे आदरणीय डायरेक्टर हर्ष डॉन जी से संगीत सीखा है संगीत की बारीकियां नाटकों का संगीत अलग-अलग नाटक जैसे कि नाटकों के नाम तुक्के पर तुक्का जिंदगी और जोंक कहन कबीर सौदागर और भी कई अन्य नाटकों में आदरणीय श्री उदय दादा आदरणीय श्री फरीद दादा आदरणीय संजय दादा आदरणीय कन्हैया दादा आदरणीय श्री हमारी नीति दीदी यह मेरे गुरु लोगों के मार्गदर्शन में मैंने जो सीखा है उसके बाद जो मैंने छोटा-मोटा फिल्मी दुनिया के कुछ कलाकारों के साथ जो छोटा मोटा काम किया है हॉलीवुड वेब सीरीज actor Charlie बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार आदरणीय श्री कैलाश खेर जी आदरणीय किरण कुमार जी आदरणीय विक्रांत मेस्सी जी और भी काम करने की लगातार काम किया