मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष बुधराज भागवत के आवाहन पर जिलाध्यक्ष रामयश मौर्य सचिव इरसाद कुरेशी तहसील अध्यक्ष राजेश पांडेय प्रांतीय कार्यालीन सचिव सदानंद कुशवाहा महा सचिव के .बी एस परिहार , नीलम सिंह ठाकुर, रामपाल सिंह,सी.पी.साहू आदि ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में ए. डी. एम को वन कर्मचारियों के साथ हो २हे प्राणघातक हमले के संबंध में ज्ञापन सौपा गया ।