भोपाल घर की खिड़की से घुसकर चोरी करने वाला आरोपी गया जेल अलमारी तोड़कर जेवरात और कैमरे चुराकर ले गया था आरोपी - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Wednesday, September 2, 2020

Mann Samachar

भोपाल घर की खिड़की से घुसकर चोरी करने वाला आरोपी गया जेल अलमारी तोड़कर जेवरात और कैमरे चुराकर ले गया था आरोपी




  भोपाल जिला न्‍यायालय में माननीय मुख्‍य न्‍यायिक दण्‍डाधिकारी श्री निशीथ खरे के न्यायालय में चोरी के आरोपी रोहित ने जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया और झूठा फंसाये जाने की बात कही है।  अभियोजन अधिकारी सुश्री दिव्‍या शुक्‍ला ने बताया कि चोरी के अपराधो में निरन्‍तर वृद्धि हो रही है। यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाता है तो वह पुन: इस प्रकार के अपराधो में संलिप्ति होगा तथा साक्ष्‍य भी प्रभावित कर सकता है। ऐसे आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाना उचित नही है । केस डायरी के अवलोकन तथा अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपी रोहित की जमानत निरस्‍त कर दी गयी। 
  मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि फरियादी जितेन्‍द्र गुप्‍ता डाक विभाग में चीफ  पोस्‍ट मास्‍टर जनरल म.प्र. भोपाल के पद पर पदस्‍थ है घटना दिनांक 16.08.2020 की द‍रम्यिानी रात वह 12:00 बजे सो गया था जहां वह सो रहा था उसके बगल के रूम की खिडकी तोडकर घर में घुसकर उसकी अलमारी में लगे चाबियों से ताला खोलकर उसकमें रखा लाल रंग का बैग जो बरेली उत्‍तर प्रदेश के ज्‍वेर्ल्‍स का था जिसमें सोने की दो चुडिया तथा दो जोडी छोटे टाप्‍स तथा एक एसएलआर कैमरा, दो कैमरे के लेंस तथा दो छोटे वाले निकोन कंपनी के कैमरे मॉडल नंबर 9900 पुराना सोनी कनी हैण्‍डी कैम तथा करीबन 15 पैन ड्राईव जिसमें उसका डाटा था तथा अन्‍य सामान चोरी कर ले गये। जिसकी रिपोर्ट थाना कोलार में अज्ञात के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 
विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफतार कर आरोपी रोहित से कैमरा काले रंग का जो निकाने कंपनी का है दो निकोन कैमरे लेंस जिस पर अंग्रेजी में निकोन सिल्‍वर रंग से लिखा है दो जोड सोने जैसी धातु के टाप्‍स जप्‍त किये गये है, जो उसने कोलार नाले के पास पन्‍नी में छिपाकर रखे थे।  

दिनांक  02.09.2020                           मनोज कुमार त्रिपाठी
              मीडिया सेल प्रभारी     
             एडीपीओ  जिला भोपाल
                              

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »