सोशल एक्टिविस्ट डॉ. महेश यादव ( अमन गाँधी ) ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की के जन्म दिवस के अवसर पर एक कविता लिखकर शुभकामनाएं दी और देश से अशिक्षा , ग़रीबी और भुखमरी मिटाने की विनती की
डॉ महेश यादव द्वारा प्रधानमंत्री के लिए लिखी कविता निमलिखित हैं
जनमानस की आस है
मोदी पर विश्वाश हैं
हौसले बुलन्द लेकर
राजनीति में उड़ान भरी
थकी हारी जनता में
फिर से नई जान भारी
सामंतवाद की राजनीति में
नया पाठ पढ़ाया है
रंक का बेटा भी राजा बने
यह सबक सिखाया हैं
जनमानस की आस हैं
मोदी पर विश्वास हैं
आसमान को छू रही
मोदी की ऊंचाई
दुश्मन भी न छू सके
मोदी की परछाई
चीन -पाक में हड़कम है
उसका डर जग जाहिर है
जैसे को तैसे की नीति में
मोदी जी माहिर है
जनमानस की आस है
मोदी पर विश्वास है
7 दशक की राजनीति में
70 वर्षीय एक नेता आया
जिसने विश्व की राजनीति
भारत का परचम लहराया
गरीबी - अशिक्षा -भूख मिटे
यह विनती हमारी है
जनम दिवस पर आपके
शुभकामनाएं ढेर सारी है
जनमानस की आस है
मोदी पर विश्वास है
लेखक -
डॉ. महेश यादव ( अमन गाँधी )