भोपाल ! सोशल एक्टिविस्ट डॉ महेश यादव ( अमन गांधी ) ने चीन का बास्तविक चरित्र का के ऊपर एक कविता लिखी और उसका वीडियो संदेश बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैं
डॉ. महेश यादव ( अमन गाँधी ) ने कविता के जरिये चीन का बास्तविक चेहरा दिखाने के साथ साथ दुनिया के ताकतवर देशों को नसीहत दी हैं कि समय रहते हम दुनिया की विनाशकारी नीतिओ का विरोध कर उस पर लगाम लगाते और तिब्बत आज़ाद कराते तो आज चीन विश्व के लिए इतना खतरनाक नही होता ।
डॉ. महेश ने कविता के माध्यम से यह भी सचेत किया है कि चीन हिटलर की राह पर चल पड़ा है और तीसरे विश्व युद्ध की वजह बन सकता हैं उन्होंने कहा है दुनिया को ईशा मोहम्मद नानक और बुद्ध के संदेशों की दिल से अपनाना होगा और चीन पर लगाम लगाकर बुद्ध की इस दुनिया को युद्ध से बचाना होगा ।
डॉ महेश यादव ( अमन गाँधी ) ने चीन के विरुद्ध जो कविता लिखी है वो निम्न लिखित है
शीर्षक
चीन का दिखा अब असली भेष
चीन का दिखा अब असली भेष
बारूद पर खड़े हैं सारे देश
तिब्बत को गुलाम बनाकर
दमन की नीति अपनकर
चीन ने हरदम कहर बरपाया
मासूमों का रक्त बहाया
खून के प्यासे ड्रैगन ने
जाने कितने जुल्म किये
खुद के देश के बच्चों को भी
बुलडोज़र से कुचल दिये
दमनकारी सोच है इसकी
आतंकवाद की हैं राजनीति
डरा धमकाकर देशों पर
कब्जा करने की हैं नीति
चीन ने हर तरफ बस
खूनी खेल ही खेला है
मानवता का दुश्मन है
चंगेज़ - माओ का चेला है
पाकिस्तान को परमाणु बम
और देकर घातक हथियार
ड्रैगन चीन ने तब से ही
सुरु किया मौत का करोबार
चीन की काली करतूतो पर
दुनिया ने जबसे चुप्पी साधी
उसी दिन से सुरु हुई है थी
दुनिया की बरबादी
कहकर हिंदी चीनी भाई भाई
दिखावे की दोस्ती निभाता हैं
मित्रता की आड़ में यह
पीठ पर खंजर चलता है
मानवता को दांव पर लगाकर
दुनिया मे कोरोना फ़ैलाया
ख़ुद के घर को सुरक्षित रखकर
मौत का तांडव हर तरफ मचाया
हिंसा के नशे में चूर होकर
ताक़त में मगरूर होकर
हिटलर की राह अपनाने
चल पड़ा दुनिया मिटाने
दुनिया को बचाने की
हर देश की जिम्मेदारी हैं
तानाशाह का घमंड तोड़ना
मानवता के लिए जरूरी है
ईशा मोहम्मद नानक को
दिल से अपनाना होगा
बुद्ध की इस दुनिया को
युद्ध से बचाना होगा
चीन का दिखा अब असली भेष
बारूद पर खड़े है सारे देश
लेखक-
डॉ. महेश यादव ( अमन गांधी )