‘रोटरी क्लब भोपाल स्मार्ट सिटी’ की ओर से 13 चयनित शिक्षकों को ‘नेशन बिल्डर अवार्ड’ प्रदान किये गये। ये शिक्षक न सिर्फ भोपाल शहर के थे, बल्कि दूरदराज के गांवों में पदस्थ होकर शैक्षणिक के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
जूम प्लेटफार्म पर आयोजित इस मीटिंग में मंडलाध्यक्ष गजेन्द्र नारंग जी ने शिक्षक को पारस बताया, तो साक्षरता मिशन के डिस्ट्रिक्ट हेड धीरेन्द्र दत्ता जी ने कहा कि पल्स पोलियो के उन्मूलन के बाद, रोटरी का लक्ष्य 100 प्रतिशत साक्षरता है। क्लब अध्यक्ष ज्योति सिंह ने अपने उद्बबोधन में कहा कि ‘क्लास रूम किसी भी क्रांति के लिए सबसे उर्वर भूमि है, और आचार्य चाणक्य इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।’ इस अवसर पर श्रीमती शिक्षा मिश्रा, स्वप्नेश राना, शोभा व्यास, रेखा सिंह, प्रभा विनायक, सविता केवट, अखिलेश तोमर, रत्नेश सिंह, दोपदी चौकसे, श्री विक्रम बड़ोदिया, जितेन्द्र चौहान, राजेन्द्र शर्मा एवं मोहन कृष्ण सांवले को ‘नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया।