भोपाल संचालनालय लोक अभियोजन के प्रांगण में सम्‍पन्‍न हुआ वृक्षारोपण का कार्यक्रम संचालक लोक अभियेाजन , मुख्‍य वन संरक्षक तथा वन मंडलाधिकारी भोपाल ने किया वृक्षारोपण लोक अभियोजन म.प्र. ने शुरू किया है “ Clean Green & Fit Prosecutio - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Monday, August 17, 2020

Mann Samachar

भोपाल संचालनालय लोक अभियोजन के प्रांगण में सम्‍पन्‍न हुआ वृक्षारोपण का कार्यक्रम संचालक लोक अभियेाजन , मुख्‍य वन संरक्षक तथा वन मंडलाधिकारी भोपाल ने किया वृक्षारोपण लोक अभियोजन म.प्र. ने शुरू किया है “ Clean Green & Fit Prosecutio


भोपाल:- संचालनालय लोक अभियोजन म.प्र. के प्रांगण में दोपहर 01 बजे लोक अभियोजन के ‘ Clean Green & Fit Prosecution’  अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम 2020 का आयोजन किया गया । जहां  संचालक/ महानिदेशक  लोक अभियोजन म.प्र. श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा पारिजात वृक्ष का पौधा रोपित किया गया । वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर संचालक लोक अभियोजन श्री शर्मा ने बताया कि लोक अभियोजन म.प्र. में क्‍लीन एण्‍ड ग्रीन अभियान तथा फिट एण्‍ड फॉस्‍ट प्रॉसीक्‍यूशन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी जिलो के अभियोजन अधिकारी वृक्षारोपण करेगें तथा कार्यालय की साफ सफाई का पूरा ध्‍यान भी रखेगें । श्री शर्मा द्वारा बताया गया कि स्‍वस्‍थ मस्तिष्‍क , स्‍वस्‍थ शरीर और स्‍वस्‍थ पर्यावरण जीवन को नई ऊर्जा देता है और यदि  “ हम रखेगें पर्यावरण और स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान,  तो होगी हर राह आसान ”  पारिजात वृक्ष की महत्‍ता के बारे बताते हुए  श्री शर्मा ने कहा कि पारिजात वृक्ष को शास्‍त्रानुसार स्‍वर्ग लोग व पृथ्‍वी लोक में सर्वोत्‍तम स्‍थान प्राप्‍त है । आयुर्वेद में इसका बडा महत्‍व है और इसे हरि सिंगार कहा जाता है। हरिवंश पुराण के अनुसार पारिजात के वृक्ष को कल्‍प वृक्ष माना जाता है, जिसकी उत्‍पत्ति समुद्र मंथन से हुई । इस वृक्ष को देवराज इन्‍द्र स्‍वर्ग लोक ले गये थे। पृथ्‍वी पर पारिजात वृक्ष को लाने का श्रेय भगवान श्री कृष्‍ण को है  साथ ही संचालक महोदय ने वृक्षारोपण के सफल संचालन तथा वृक्षारोपण हेतु  उत्‍कृष्‍ठ एवं ऐतिहासिक वृक्षो के चयन करने के लिये राज्‍य समन्‍वयक वन एवं वन्‍यप्राणी श्रीम‍ती सुधाविजय सिंह भदौरिया  की प्रशंसा की और बधाई दिया।  


मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्‍य वन संरक्षक डॉ. श्री एस.पी.एस. तिवारी,  वन मंडलाधिकारी भोपाल एच.एस. मिश्रा द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया तथा वन विभाग के अन्‍य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में संयुक्‍त संचालक अभियोजन श्री एस.के. कदम , उपसंचालक अभियोजन श्री के.के. सक्‍सेना, जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय , सहायक संचालक श्री शैलेन्‍द्र शर्मा, राज्‍य समन्‍वयक वन एवं वन्‍यप्राणी श्रीम‍ती सुधाविजय सिंह भदौरिया द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। 

  विदित है कि  संचालक / महानिदेशक  लोक अभियोजन म.प्र. श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा 04 जुलाई 2020 को प्रदेश के समस्‍त अभियोजन अधिकारियो की बैठक के दौरान क्‍लीन एण्‍ड ग्रीन अभियान तथा फिट एण्‍ड फॉस्‍ट प्रॉसीक्‍यूशन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे, जिसके अनुक्रम में प्रत्‍येक जिले में अभियोजन अधिकारियो द्वारा 50-50 वृक्ष लगाने तथा साफ - सफाई, व्‍यायाम,  मेडिटेशन किये जाने के निर्देश सम्मिलित थे जिसके अनुपालन में प्रदेश के लगभग सभी जिलो में वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये गये है। लोक अभियोजन म.प्र. के वृक्षारोपण कार्यक्रम 2020 में संचालनालय एवं जिला अभियोजन कार्यालय भोपाल के अधिकारी एवं कर्मचारी जिसमें सहायक संचालक श्री अमित शुक्‍ला , श्री उदयभान रघुवंशी , श्री लोकेन्‍द्र द्विवेदी, सहायक संचालक श्रीमती भारती गेडाम, जनसंपर्क अधिकारी श्री योगेश तिवारी, मीडिया सेल प्रभारी श्री मनोज त्रिपाठी , सहायक मीडिया सेल प्रभारी श्री अमित मारण , अति. डीपीओ राजेन्‍द्र भदौरिया, श्रीमती आरती भदौरिया एवं श्री बिहारी बघेला एडीपीओ प्रमुख रूप  उपस्थित रहें। 

दिनांक  17.08.2020                           मनोज कुमार त्रिपाठी

              मीडिया सेल प्रभारी     

             एडीपीओ  जिला भोपाल

                            

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »