पचोर विद्यालय में तैनात अध्यापक स्वतंत्र दिवस पर फहराया हुआ तिरंगा उतारना ही भूल गए - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Sunday, August 16, 2020

Mann Samachar

पचोर विद्यालय में तैनात अध्यापक स्वतंत्र दिवस पर फहराया हुआ तिरंगा उतारना ही भूल गए

 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अध्यापकों ने कर दिया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे का अपमान पचोर: 74वां स्वतंत्रता दिवस  बड़े ही शालीनतापूर्वक और कोरोना गाइडलाइन का पालन कर मनाया गया। इस मौके पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर उन शहीदों को याद किया गया जिनकी शहादत की वजह से हमें आजादी मिली। लेकिन वही स्कूल प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है।नगर के एक विद्यालय में जिम्मेदार स्कूल प्रशासन तिरंगे को फहराने के बाद उतारना ही भूल गया ।इतना ही नहीं  तिरंगा भूल  कर स्कूल प्रशासन के जिम्मेदार अपने-अपने घर भी चले गए। शाम 7 बजे मीडियाकर्मियों को इस बात की भनक लगी तब इस बात का खुलासा हुआ।लापरवाही का आलम यह रहा कि तिरंगा फहराते समय स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक के साथ-साथ अन्य स्टाफ को इस बात की जानकारी नहीं थी की  तिरंगा फहराने के बाद इसे ससम्मान उतारना भी होता है।मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा के पचोर का है जहां नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाजु में शा.प्राथमिक विद्यालय गंज में ये लापरवाही बरती गई है।मिली जानकारी के अनुसार पचोर नगर स्थित इस विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्य  अपने स्टाफ के साथ सुबह विद्यालय पहुंचे और तिरंगा फहरा दिया। तिरंगा फहराने के बाद प्राचार्य को ये भी नही जानकारी नहीं थी कि फहराए हुए तिरंगे को शाम पहले सम्मान उतारना भी होता है। इससे तिरंगा संहिता का उल्लंघन हुआ है। मामले में जब जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो कोई भी अधिकारी अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं हुआ। और तो और एक शिक्षक ने मीडियाकर्मी के साथ बदसलूकी और अपशब्दों का प्रयोग किया जिससे मीडियाकर्मियों में भी गुस्सा है।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »