गुना। अपर सत्र न्यायालय गुना ने आरोपी गोविंद सेन को उसकी नाबालिक साली के साथ दुष्कर्म करने के मामले में जमानत खारिज की विशेष लोक अभियोजक रवि कांत दुबे ने बताया कि आरोपी पीड़िता का खास जीजा है एवं पीड़िता अपनी बहन के घर गई थी और जब आरोपी जीजा गोविंद उसे छोड़ने उसके घर वापस आया तो रास्ते में उसने पीड़िता के साथ जबरदस्ती गलत काम किया और बताने पर जान से मारने की धमकी दी पीड़िता ने उक्त बात अपनी मां को बताई तब मां ने पीड़िता के साथ थाना जामनेर में जाकर धारा 376 506 भादवी तथा 3/4 पॉक्सो एक्ट मैं रिपोर्ट कराई मामला करीब डेढ़ माह पुराना है।
Monday, August 24, 2020
गुना नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म करने वाले जीजा की जमानत खारिज :अदालत का फैसला अभी जेल में ही रहना होगा
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »