गुना। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय गुना ने पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार होने वाले इंदल सिंह, नरसिंगा, धरम, राजू, कोहिनूर पारदी को जेल भेजने का आदेश दिया मीडिया सेल प्रभारी निर्मल अग्रवाल ने बताया कि थाना कैंट को रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि शहर की फुलवारी कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान के तलघर में डकैती डालने की योजना पांच बदमाश कर रहे हैं जिसे पुलिस ने तत्परता से पकड़ा तथा बदमाशों से तलवार लोहे की रोड टॉमी व ताला काटने का कटर बरामद किया यह सभी बदमाश एक निजी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे लेकिन बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब होते इससे पहले ही पकड़ लिए गए जिसमें से एक राजू पारदी पर ₹10000 का इनाम तथा इंदल पारदी पर ₹15000 का इनाम पहले से पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित था।
Tuesday, August 25, 2020
गुना पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की तैयारी कर रहे पांच लोगों को भेजा जेल: बड़ा हादसा होने से टला
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »