गुना। न्यायालय जेएमएफसी आरोन में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी नीलम उर्फ लीलम पुत्र गुड्डू सहरिया को गिरफ्तार कर पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया पैरवीकर्ता प्रदीप कुमार मिश्रा एडीपीओ आरोन ने बताया कि फरियादिया ने अपने दादा जी तथा भाई के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 06/06/2020 के दोपहर 01 बजे की बात हैं मैं अपने घर से शौच के लिये जा रही थी तभी रास्ते में अपने घर से गांव का नीलम पुत्र गुड्डू सहरिया मेरे पीछे लग लिया और मुझसे बोला कि कहां पर जा रही है तो मैंने उसको कुछ नहीं बोला तथा में चुपचाप आगे जाती गयी लेकिन नीलम लगातार मेरा पीछा करता रहा तो मैने उसको बोला कि मेरा पीछा मत कर तो नीलम मुझसे बोला कि तू बहुत दिनों से बच रही है लेकिन आज नहीं छोडूंगा तुझे और नदिया के पास खेत में उसने मेरे दोनो हाथ बुरी नीयत से पकड़ लिये तो मैंने जैसे तैसे नीलम को ढक्का देकर खुद को बचाया और वहां से भाग गयीं और अपने घर आकर घरवालो को पूरी बात बतायी उक्त रिपोर्ट से थाना आरोन द्वारा अपराध क्रमांक 532/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
Monday, August 10, 2020
गुना लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल
गुना। न्यायालय जेएमएफसी आरोन में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी नीलम उर्फ लीलम पुत्र गुड्डू सहरिया को गिरफ्तार कर पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया पैरवीकर्ता प्रदीप कुमार मिश्रा एडीपीओ आरोन ने बताया कि फरियादिया ने अपने दादा जी तथा भाई के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 06/06/2020 के दोपहर 01 बजे की बात हैं मैं अपने घर से शौच के लिये जा रही थी तभी रास्ते में अपने घर से गांव का नीलम पुत्र गुड्डू सहरिया मेरे पीछे लग लिया और मुझसे बोला कि कहां पर जा रही है तो मैंने उसको कुछ नहीं बोला तथा में चुपचाप आगे जाती गयी लेकिन नीलम लगातार मेरा पीछा करता रहा तो मैने उसको बोला कि मेरा पीछा मत कर तो नीलम मुझसे बोला कि तू बहुत दिनों से बच रही है लेकिन आज नहीं छोडूंगा तुझे और नदिया के पास खेत में उसने मेरे दोनो हाथ बुरी नीयत से पकड़ लिये तो मैंने जैसे तैसे नीलम को ढक्का देकर खुद को बचाया और वहां से भाग गयीं और अपने घर आकर घरवालो को पूरी बात बतायी उक्त रिपोर्ट से थाना आरोन द्वारा अपराध क्रमांक 532/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »