गुना। न्यायालय जेएमएफसी राधौगढ़ में घर के बाहर से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले आरोपी दीवान सिंह पुत्र रतनलाल भील उम्र 29 साल निवासी ग्राम मोगियादेह दांगीपुरा झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार कर पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी दीवान भील को जेल भेज दिया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल अग्रवाल ने बताया कि फरियादी हेमराज सहरिया निवासी ग्राम रामनगर ने अपने जीजा के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायी कि मैंने एक महिन्द्रा ट्रैक्टर लाल रंग को वर्ष 2016 में हरिओम सहरिया से खरीदा था। हरिओम सहरिया दो साल पहले फौत हो चुका हैं। ट्रैक्टर उसी के नाम हैं। दिनांक 23/06/2020 के रात 11 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली लाल रंग की को घर के सामने खड़ा किया था। रात करीबन 2:30 बजे भाई कल्याण सिंह जागा देखा तो घर के सामने ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा किया था वहां नहीं मिला तब उसने मुझे जगाया और बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं हैं मैने आसपास देखा नहीं मिला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। उक्त रिपोर्ट पर से थाना राधौगढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 320/2020 धारा 379 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस रिमांड में आरोपी दीवान ने ट्रैक्टर चोरी करना स्वीकार किया तथा उनका सहयोग जाकिर मेवाती द्वारा उक्त ट्रैक्टर बेचना बताया।