मिस अखंड भारत मिस ट्विंकल सिंह परमार ने कहा हैं कि एक ओर हमारा देश गरीबी, बेरोजगारी और वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है, वही दूसरी ओर चीन जैसे खतरनाक शत्रु ने हमारी सीमाओं को चारों तरफ से घेर रखा है| ऐसे मे हमारे नेताओं मे इतना साहस भी नही है कि वह अधिकृत रूप से दुनिया के सामने ये चीन का नाम लेकर यह कह सके कि चीन एक खलनायक और कूर देश है जिसने अपनी विस्तारवादी नीति के अंतर्गत भारत की सीमाओं पर कब्ज़ा करने की कूर दृष्टि लगाए है| आज भारत छोड़ो दिवस की वर्षगांठ है| इस अवसर पर मिस अखंड भारत मिस ट्विंकल सिंह ने कहा कि मै ये संकल्प लेती हूँ और युवाओ से भी अपील करती हूँ कि देश सुरक्षा का हित सर्वप्रथम रखे और निर्भिकता पूर्वक हमारे देश के गैरसाहसी नेताओं से यह अपील करे कि ताली थाली बजाने की जगह की देश की सीमाओं को सुरक्षा करे और भारत हित करे और अगर वे देश हित मे कार्य नहीं कर सकते है तो उन्हे देश की गद्दी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है इसलिए मै अपील करती हूँ कि देश हित में कार्य करे वरना गद्दी छोड़े।
Saturday, August 8, 2020
देश के सुरक्षा नहीं कर सकते तो गद्दी छोडिए- मिस अखड भारत टिविकल सिंह परमार|
मिस अखंड भारत मिस ट्विंकल सिंह परमार ने कहा हैं कि एक ओर हमारा देश गरीबी, बेरोजगारी और वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है, वही दूसरी ओर चीन जैसे खतरनाक शत्रु ने हमारी सीमाओं को चारों तरफ से घेर रखा है| ऐसे मे हमारे नेताओं मे इतना साहस भी नही है कि वह अधिकृत रूप से दुनिया के सामने ये चीन का नाम लेकर यह कह सके कि चीन एक खलनायक और कूर देश है जिसने अपनी विस्तारवादी नीति के अंतर्गत भारत की सीमाओं पर कब्ज़ा करने की कूर दृष्टि लगाए है| आज भारत छोड़ो दिवस की वर्षगांठ है| इस अवसर पर मिस अखंड भारत मिस ट्विंकल सिंह ने कहा कि मै ये संकल्प लेती हूँ और युवाओ से भी अपील करती हूँ कि देश सुरक्षा का हित सर्वप्रथम रखे और निर्भिकता पूर्वक हमारे देश के गैरसाहसी नेताओं से यह अपील करे कि ताली थाली बजाने की जगह की देश की सीमाओं को सुरक्षा करे और भारत हित करे और अगर वे देश हित मे कार्य नहीं कर सकते है तो उन्हे देश की गद्दी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है इसलिए मै अपील करती हूँ कि देश हित में कार्य करे वरना गद्दी छोड़े।
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »