गुना। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुना के न्यायालय में मारपीट कर आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाले आरोपीगण छन्नू उर्फ शाहरूख खांन और सलमान खांन को गिरफ्तार कर पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया। पैरवीकर्ता एडीपीओ सविता बजाज गुना ने बताया कि मृतक शराफत लोडिंग वाहन चलाता था दिनांक 3/7/20 को दोपहर को भाड़े को लेकर जज्जी बस स्टैंड पर शराफत का विवाद छन्नू व सलमान के साथ हो गया था जिसमें दोनों के द्वारा शराफत की मारपीट कर दी थी जिसके कारण शराफत अपने को अपमानित महसूस करने लगा उसी अपमान के कारण दिनांक 4/7/2020 को छन्नू व सलमान के द्वारा सबके सामने मारपीट कर अपमानित किए जाने के कारण मृतक शराफत ने दोनों का नाम लेकर जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या की थी। मृतक शराफत पुत्र लियाकत अली निवासी कर्नेलगंज गुना का था ।थाना कोतवाली द्वारा आरोपी छन्नूु उर्फ शाहरूख खान पुत्र रशीद खान तथा आरोपी सलमान पुत्र रशीद खांन निवासीगण रशीद कॉलोनी गुना के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया।