गुना। जेएसएफसी न्यायालय राघौगढ़ ने घर मे घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी लक्ष्मण चंदेल पुत्र गणेशराम निवासी धरनावदा को थाना धरनावदा पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेजा दिया पैरवीकर्ता एडीपीओ मंयक भारद्वाज ने बताया कि दिनांक 06/06/2020 को सुबह करीबन 05:00 बजे फरियादिया के पति खेत की तरफ गये थे तथा फरियादिया बर्तन इकट्ठे कर रही थी तभी गांव का लक्ष्मण चंदेल घर के अंदर घुस आया और बुरी नीयत से फरियादिया का हाथ पकड़ लिया तथा फरियादिया कहने लगी कि यहां से चले जाओ नहीं तो चिल्लाकर मोहल्लेवालों को बुला लूंगी तभी फरियादिया के पति आ गये उनके आने की आवाज सुनकर लक्ष्मण भाग गया। उक्त रिपोर्ट थाना धरनावदा में धारा 456,534 भादवि में अपराध क्रमांक 290/20 पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Monday, August 24, 2020
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »